ऋतिक रोशन। और जूनियर एनटीआर स्टाटर फिल्म वार 2 की रिलीज डेट अनाउंस

ऋतिक रोशन। और जूनियर एनटीआर  स्टाटर फिल्म वार  2 की रिलीज डेट अनाउंस

War 2


ऋतिक रोशन की 2019 मैं आई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'war' दर्शकों को काफी पसंद आई थी। उस साल फिल्म जबरदस्‍त कमाई की थी। 'War' को देखने के बाद दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फाइनली वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स ने अपनी छठी फिल्म भी "War 2" का भी अनाउंस कर दिया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर कर बताया कि एनटीआर और ऋतिक रोशन बहुत जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ क्यारा आडवाणी भी नजर आएगी। यह वाईआरएफ की छठी फिल्म होने वाली है इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 सिनेमागरो में रिलीज हो चुकी है टाइगर 3 के अंत में, निर्माताओं ने वॉर 2 की एक छोटी सी झलक दी, जिसने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया। रितिक, क्यारा और जूनियर एनटीआर के फैंस इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित है


कब होगी रिलीज:–

इस एक्शन थ्रिलर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद नहीं बल्कि  अयान मुखर्जी करेंगे। जो पहले ब्रह्मास्त्र और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके है । 

 "War 2"का निर्माण कर रही यशराज फिल्म्स ने अब इस बड़ी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह फिल्म  मल्टी-स्टारर  होने वाली है यह 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है । इसके बाद वाईआरएफ की टाइगर vs पठान भी आने वाली है ।


ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्में :–

अयान मुखर्जी की 'वॉर 2' के अलावा ऋतिक की आने वाली फिल्म  सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' भी है। इस मूवी में उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी है। दीपिका पादुकोण के अलावा इस मूवी में अनिल कपूर। भी नजर आएंगे । यह मूवी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है ।


जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्में :–

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म "देवरा" आने वाली है  "देवरा"तेलुगु और तमिल और हिंदी भाषा की आने वाली  फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भुमिका में एनटी रामाराव जूनियर व जान्हवी कपूर के साथ सैफ अली खान, प्रकाश राज सहायक भुमिका में होंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post