OnePlus 12 May Launch Globally and in India on January 24 |
OnePlus 12 OnePlus का अगला फ्लैगशिप फोन है। यह फोन 5 दिसंबर को चीन में लांच होने जा रहा है। कंपनी का कहना है कि OnePlus 12 का कैमरा सिस्टम अभी तक के वनप्लस की हिस्ट्री में सबसे अच्छा कैमरा सिस्टम होगा। चीन में लॉन्च के बाद फोन को वैश्विक स्तर पर भी लॉन्च किया जाएगा। अभी तक वैश्विक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हां भारत में फोन लॉन्च होगा इस बात की पुष्टि हो गई है। लेकिन कुछ अफवाहों के अनुसार भारत में फोन 24 जनवरी 2024 को लॉन्च हो सकता है।
OnePlus 12 का कैमरा
- वनप्लस का Primary Camera 50MP का है जिसमें Sony LYT808 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है
- इसका Ultrawide कैमरा 48MP का है जिसमें Sony IMX581 सेंसर होगा।
- इसका 3X Telephoto Periscope Zoom कैमरा 64MP है जिसमें Omnivision OV64B सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
- Hasselblade समर्थित कैमरा।
- 32MP Front Camera
OnePlus 12 Camera Samples
OnePlus 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसोर का इस्तेमाल किया गया है। जिसका Antutu Score 20 लाख से भी ज्यादा है।
OnePlus 12 में 4500nits की peak brightness होगी। जो smartphone industry में अब तक का सबसे ज्यादा brightness वाला फोन होगा।
OnePlus 12 Colour Option
- Black
- White
- Green
Tags:
Tech News