Sam Altman & Greg Brockman joins Microsoft: Sam Altman जो पहले OpenAI के Co-founder और CEO थे और उनके साथ Greg Brockman जो OpenAI के अध्यक्ष थे, Microsoft में शामिल हो गए है इस बात की पुष्टी Satya Nadella ने की है जो Microsoft के CEO है। उन्होंने X पर tweet करके बताया की OpenAI के साथ उनकी साझेदारी अभी भी जारी रहेगी वो OpenAI के नये CEO Emmett Shear के साथ काम करने के लिए उत्सुक है, altman और brockman माइक्रोसॉफ्ट मे एक नई Advanced AI research team का नेतृत्व करेंगे।
We remain committed to our partnership with OpenAI and have confidence in our product roadmap, our ability to continue to innovate with everything we announced at Microsoft Ignite, and in continuing to support our customers and partners. We look forward to getting to know Emmett…
— Satya Nadella (@satyanadella) November 20, 2023
OpenAI ने Sam Altman को क्यों निकाला: OpenAI कंपनी के Board of Directors के अनुसार बोर्ड को अब ओपनऐआई का नेतृत्व जारी रखने कि उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं है।
घोषणा में यह भी कहा गया कि ग्रेग ब्राॅकमेन जो बोर्ड के अध्यक्ष है वह भी अध्यक्ष की भूमिका से हट जायेंगे लेकिन कंपनी मे बने रहेंगे, पर बाद मे ब्राॅकमेन ने "X" पर ट्वीट करके बताया की वो OpenAI को छोड़ रहे है।
OpenAI क्या है: OpenAI एक AI रिसर्च company है जो AI पर शोध करती है, आपने ChatGPT के बारे मे सुना होगा ये एक AI चेटबोट है जो आपके किसी भी प्रश्न का उत्तर दे सकता है बस आपका प्रश्न और उस प्रश्न का इरादा सही होना चाहिए इस चेटबोट से आप बहुत से टास्क पुरे करवा सकते हो जैसे इससे आप चाहो तो ईमेल, निबंध वगेरह लिखवा सकते हो।
ChatGPT email example |
इस कंपनी का एक और AI टूल है जिसका नाम DALL•E है ये AI tool आपके द्वारा लिखे गए text से image बना सकता है उदाहरण के लिए आप लिखोगे "A person make tea on Moon" तो कुछ ही सेकंड्स मे इमेज बना देगा
जितना अच्छा आप लिखोगे उतनी अच्छी इमेज बना देगा ये AI tool आप चाहो तो खुद try करके देख सकते हो।
Tags:
Tech News