Adani group letest news : अडानी ग्रुप के शेयरो में तेजी जानिए कैसे?
अडानी ग्रुप के शेयरो में काफी तेजी देखने को मिली है भारतीय गौतम अडानी (Gautam Adani) पिछले साल 2022 तक दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल थे और उनके शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे थे. 24 जनवरी को अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने एक रिपोर्ट पब्लिश की जिससे इसका असर अडानी ग्रुप के शेयरों पर देखने को मिला आज मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी के कारण
एक बार फिर Adani Group का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3 lakh crore तक बयाया जा रहा है
अडानी ग्रुप के शेयर:–
Adani Group के सभी कंपनियों के स्टॉक शेयर बाजार (Share Market) में तेज उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. अडानी पावर 13% तक ,अडानी ग्रीन एनजी 13 % ,
अडानी इन्टरप्राइजेस 10% ,अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड 20%, अडानी गैस लिमिटेड 19% , अडानी विल्मर 9%
की तेजी आई यू
आज intra day इसके शेयर 20% तक उछल गए है
अडानी के शेयर में तेजी की वजह :–
पिछले साल आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित कर दिया है सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर कंपनियों की सुने बिना जांच के आदेश नही दे सकता
अडानी ग्रुप के पॉजिटिव संकेत को देखते हुए शेयरों में जोरदार तेजी आई है