Send voice messages on google message |
गूगल मैसेज पर वॉइस मैसेज कैसे भेजे: गूगल मैसेज एक मेसेजिंग एप्प है जो लगभग सभी एंड्रोइड फोन मे देखने को मिल जाता है इसकी मदद से आप अपने दोस्तो और किसी को भी text मेसेज, फोटो, वीडियो और वॉइस मैसेज भेज सकते हो।
इस पर वॉइस मैसेज भेजना बहुत ही आसान है
• सबसे पहले गूगल मैसेज एप्प को ओपन करे
• फिर जिसे भी आप वॉइस मैसेज भेजना चाहते हो उसकी chat ओपन कर ले या पहली बार किसी को मैसेज भेज रहे हो तो Start chat वाला बटन दबाये।
Tap any coversation or click start chat |
• फिर किसी का फोन नंबर लिखे या फोन में सेव contact सेलेक्ट करे।
Type a new phone number or selecte a contact |
• फिर mic🎤 वाले बटन को दबाये रखे recording शुरू हो जायेगी जो भी आप record करना चाहते हो रिकॉर्ड कर ले।
Tap & hold mic icon & record voice |
• अब आप कुछ लिखना चाहे तो लिख भी सकते है और नही लिखना चाहते तो कोई बात नही और यहा आप recording भेजने से पहले सुन भी सकते हो।
Click send button for sending voice message |
• आप सीधे send वाले बटन को दबा कर वॉइस मैसेज भेज सकते हो।
देखा कितना आसान है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे।
Tags:
Tech News