iPhone 16, iPhone 16 Plus में भी 60Hz कि ही Display होगी!

Apple may stick to 60Hz displays for the iPhone 16 and 16 Plus


iPhone 16 और 16 plus में 60Hz Display

सितंबर में iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने के बाद अब Apple iPhone16 सीरीज पर काम कर रहा है। iPhone15 सीरीज को लांच हुए अभी कुछ महीने ही हुए हैं, और iPhone 16 सीरीज के ऊपर भी अफवाह सामने आने लगी है। अफवाह में यह बताया जा रहा है कि आईफोन 16 सीरीज के बेस मॉडल iPhone 16 और iPhone 16 प्लस में 60Hz की ही डिस्प्ले होगी जो आईफोन खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। इस साल भी काफी लोग बहुत निराश हुए थे, क्योंकि लोगों का कहना था कि 2023 में ₹80000 देकर भी अगर 60Hz की डिस्प्ले मिले तो उस फोन को लेने का फिर क्या मतलब और क्योंकि ज्यादातर लोग base मॉडल ही खरीदते है क्योंकि वह कम price का होता है। 

दक्षिण कोरियाई टेक साइट Naver और X(ट्विटर) लीकर @Tech_Reve समेत कई sources की लीक से पता चला है। कि iPhone 16 लाइनअप भी ऐसा ही होगा उसमें भी बेस मॉडल्स में 60Hz की डिस्प्ले ही मिलने वाली है।

डिस्प्ले विश्लेषक RossYoung के अनुसार, Apple अपने बेस मॉडल में High refresh rate स्क्रीन को केवल 2025 तक प्रदान कर सकता है।


WhatsApp Channel Link

Post a Comment

Previous Post Next Post