iQOO 12 launch in India on December 12: ये फोन "Hot Apps/Hot Games" के बिना आयेगा!

iQOO 12 to come with ‘no hot apps or games’, iQOO confirms ahead of Dec 12 launch in India

iQOO 12 to be launched in India on December 12

12 December को भारत में iQOO 12 launch होने वाला है। iQOO 12 भारत में पहला ऐसा फोन होगा जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आयेगा। साथ ही पहला non-pixel फोन होगा जो Android 14 के साथ आयेगा। non-pixel से मतलब Google के Pixel फोन के अलावा iQOO12 पहला फोन होगा जो Android 14 के साथ आयेगा। ये फोन Android 14 पर based FuntouchOS 14 के साथ आयेगा। फोन के साथ 3 साल कि OS update और 4 साल की security update भी आयेगी। साथ ही फोन में Gaming अनुभव को ओर भी बेहतर बनाने के लिये Q1 Gaming Chip भी आती है। 


iQOO 12 to come with "no hot apps or games"

Vivo और iqoo के फोन में हमें आमतौर पर Hot Appsऔर Hot Games का फोल्डर देखने को मिलता है। यह फोल्डर vivo एप स्टोर से कनेक्ट होते हैं यह फोल्डर vivo एप स्टोर के शॉर्टकट होते हैं एप्स या गेम्स को डाउनलोड करने के लिए। आप इनको फोन से हटा नहीं कर सकते, आप केवल इनको हाइड कर सकते है। वह भी अलग-अलग फोन पर निर्भर करता है लेकिन iQOO 12 में आपको हॉट गेम्स और हॉट एप्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा। iQOO 12 bloatware free फोन होगा।

Bloatware free iQOO 12



Post a Comment

Previous Post Next Post