Image Credit: ICC |
Kya World Cup final dobara hoga
वन डे World Cup का final match India vs Australia के बीच हुआ था जिसमे टीम Autralia 6 wicket से जीत गई थी। india के Australia से हारने के बाद internet पर ऐसी गलत information फैल रही है की ind vs aus का final match फिर से होगा। और ऐसी information फैलने का कारण socail media है। टीम India के हारने के बाद से ही Instagram पर reels और YouTube पर shorts viral हो रहे है जिनमे बताया जा रहा है कि
• अफवाये
° कप्तान Rohit Sharma का जो catch किया था Travis Head ने वो catch सही से नही हो पाया था। Ball जमीन को छु गई थी। (सिंपल भाषा में कैच छुट गया था)
° Australia से trophy वापस ले ली जायेगी और दोबारा final match होगा
° ऐसी ही और भी मनगढ़ंत बाते social media पर फैल रही है।
India Vs Australia T20I Series
आज से (गुरुवार, 23 नवंबर) India और Australia के बीच T20I series शुरू हो रही है तो लोगो को ये लग रहा है कि फिर से India और Australia के बीच फाइनल मैच होगा लेकिन ऐसा नही है क्योंकि ICC कि तरफ से ऐसी कोई भी update नही है
जाने World Cup फाइनल हारने के बाद Gautam Gambhir ने क्या कहा
गौतम गंभीर: "अगर result आपके फेवर में नही नही भी जाता तब भी आप champion साइड है। कि सिर्फ जितने वाली team champion साइड नही होती दस मैचेस enjoy, जिस तरह की performance रही है वो एक journey है उसको enjoy करीये कि result कुछ भी हो ये एक champion team है जिस तरीके से खेला है वो enjoy करीये।"