OpenAI ने सभी ChatGPT users के लिए free में roll out किया ये paid feature!

OpenAI roll out a paid feature to all ChatGPT users for free! (image credit: pexels.com

ChatGPT निर्माता OpenAI ने ChatGPT का एक feature जो पहले केवल paid users के लिए ही था उसे अब सभी users के लिए free में उपलब्ध करा दिया है। इस paid feature कि मदद से आप ChatGPT से वॉइस चैट कर सकते हो इसमे आपको कोई text मेसेज नही करना होता। बस आप बोलकर अपने question का answer सुन सकते हो। 

ये बिल्कुल वेसा ही है जैसे आप Google assistant, Apple siri और Alexa से कुछ पुछते हो और उसका answer आपको सुनने को मिल जाता है। 

इस feature की update के बारे में OpenAI ने X(Twitter) पर ट्वीट करके बताया। 

ChatGPT के इस वॉइस वाले feature का इस्तेमाल करने के लिए आपको ChatGPT app को अपने फोन में इंस्टाल करना होगा और अगर पहले से इंस्टाल है तो उसे update जरूर कर ले। 

App को install या update करने के बाद ओपन करे फिर नीचे side में हेडफोन का एक icon दिखाई देगा उस पर Click करे फिर continue के बटन पर click करे। 


अब यहा पर आप sound(आवाज) select कर सकते हो की आपको किस तरह की आवाज सुननी है सामने से, तो sound चेक करके selecte करले और फिर confirm के बटन पर click कर दे। 


बस फिर क्या, आप voice chat कर सकते हो


ChatGPT से जो भी voice chat करोगे वो आपको text format में भी दिखेगा। 


OpenAI से related posts:

• सेम ऑल्टमेन OpenAI के CEO के रूप में वापस लौट रहे है! https://www.hedings.com/2023/11/SamAltman-returns-openai-as-CEO.html

• Sam Altman join Microsoft, announces Satya Nadella! https://www.hedings.com/2023/11/SamAltman-join-microsoft.html


WhatsApp channel join karne ke liye Click here. 

Post a Comment

Previous Post Next Post