लीक हुई OPPO Find X7 Pro की तस्वीर; जाने क्या है खास इस Flagship फोन में ?

हाल ही में Oppo ने चीन में Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 pro दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो mid-range सेगमेंट में आते हैं और अफवाहों से पता चला है कि कंपनी 2024 की पहली तिमाही में अपनी flagship series Find X7 series लॉन्च करेगी। Find X7 series कैमरा माड्यूल की कुछ leaks सामने आई है।

OPPO Find X7 Pro Camera Module Unveiled! 

जैसा की फोटो में देखा जा सकता है। एक यूजर पहले कभी ना देखे गए स्मार्टफोन के साथ दिख रहा है। जिसमें अष्टकोणीय आकर का कैमरा माड्यूल दिख रहा है। एक चीनी लीकर(leaker) के अनुसार यह कोई दूसरा फोन नहीं बल्कि ओप्पो फाइंड X7 प्रो है।


OPPO Find X7 Pro Specifications(अफवाह) 

  • ओप्पो Find X7 और Find X7 Pro दोनों फोन Android 14 के साथ आएंगे। ओप्पो Find X7 Pro में 6.83 इंच की Amoled डिस्पले जिसमे 144Hz की रिफ्रेश रेट होगी।इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा। यह एक पंच होल डिस्पले होगी और 2500 nits की पिक ब्राइटनेस के साथ आयेगी।
  • ओप्पो Find X7 Pro ब्रांड न्यू चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आएगा जिसका Antutu score लगभग 2 मिलियन से ज्यादा है।
  • ओप्पो Find X7 भी ब्रांड न्यू चिपसेट Mediatek Dimensity 9300 के साथ आयेगा जिसका Antutu score भी लगभग 2 मिलियन से ज्यादा है। 
  • इस फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगा।
  • 5000mAh की बैटरी 150W की फास्ट चार्जिंग, 65W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग होगी। 


  • WhatsApp Channel Link
  • X(Twitter) handle Link


Post a Comment

Previous Post Next Post