PM Modi in virtual G20 summit: Deepfake और AI पर वैश्विक regulations!

AI must be safe for society: PM Modi on deepfakes at G20 meet


Virtual G20 Summit

कल (बुधवार, 22 नवंबर) G20 virtual summit का आयोजन किया गया था इसकी अध्यक्षता PM Modi ने की थी। सम्मेलन(summit) में PM Modi ने AI और Deepfake के गलत इस्तेमालो को लेकर चिंता व्यक्त कि और कहा कि वैश्विक स्तर पर सभी देशो को साथ आकर AI पर regulation के लिए काम करना होगा। 


PM Modi ने Deepfake और AI के गलत इस्तेमाल के बारे में क्या कहा

आज artificial intelligence के युग में technology को responsible तरीके से उपयोग में लाने की ज़रूरत है। पूरी दुनिया में AI के negative use को लेकर चिंता बढ़ रही है। भारत की स्पष्ट सोच है कि AI के वैश्विक regulation को लेकर हमें मिलकर काम करना चाहिए। Deepfake समाज के लिए, व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक है इसकी गंभीरता को समझते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। हम चाहते हैं कि AI को लोगों तक पहुंचना चाहिए और यह समाज के लिए सुरक्षित होना चाहिए। इसी approach के साथ भारत में अगले महीने global AI partnership summit आयोजित की जा रही है। मुझे विश्वास है कि आप सभी इसमें सहयोग देंगे।"


Deepfake kya hota hai? 

Deepfake एक तरह का Computer-Generated content होता है जो AI की मदद से बनाया जाता है। जिसमे किसी व्यक्ति की आवाज या चेहरे को किसी दूसरे इंसान के उपर लगा दिया जाता है। उदाहरण के लिये किसी इंसान का कोई video है तो उस वीडियो में उस इंसान के चेहरे पर किसी दूसरे का चेहरा लगा दिया जाता है। कुछ दिनो पहले social media पर indian actress Rashmika Mandanna भी deepfake का शिकार हो गई थी। 

जब भी कोई नयी technology आती है तो उसके अच्छे results के साथ-साथ बुरे results का भी सामना करना पड़ता है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post