पहले Rashmika Mandanna और अब Alia Bhatt भी हुई Deepfake का शिकार!

After Rashmika Mandanna, Alia Bhatt falls prey to DEEPFAKE; actress' morphed video goes viral on social media! 

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर Rashmika Mandanna का Deepfake वीडियो वायरल हो रहा था। Deepfake AI-Generated कंटेंट होता है। जिससे किसी इंसान के चेहरे को दूसरे इंसान से बदल दिया जाता है। Deepfake के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

Alia Bhatt Deepfake Viral on Social Media

Rashmika Mandanna के बाद अब सोशल मीडिया पर Alia Bhatt का Deepfake वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की है जो कैमरे के सामने अश्लील इशारे कर रही है। उसका चेहरा आलिया भट्ट के चेहरे से बदल लिया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। उस वीडियो को देखने पर ऐसा लग रहा है कि वह आलिया भट्ट ही है। 
AI और Technology के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन अब इसके नुकसान भी दिख रहे हैं। 

Central Government on Deepfake

हाल ही में सरकार ने 24 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ एक बैठक की थी। जिसमें प्लेटफॉर्म्स को कहा गया था कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर यूजर्स के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है। और deepfake जैसी सामग्री को उनके प्लेटफार्म से हटा दिया जाए। 

PM Modi on Deepfake

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी Virtual G20 Summit में deepfake के मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने Summit में कहा था कि सभी देशों को साथ मिलकर AI और Deepfake पर रेगुलेशन्स (नियम) बनाने के लिए काम करना होगा और AI टेक्नोलॉजी सभी लोगों तक पहुंचनी चाहिए और साथ ही समाज के लिए सुरक्षित भी होनी चाहिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post