Salaar: Part 1 – Ceasefire: क्या है सालार की कहानी ?

Salaar: Part 1 – Ceasefire 

सलार पार्ट 1 – 

सीजफायर एक आने वाली भारतीय एक्शन फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। जो पहले KGF और KGF 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके है । होम्बले फिल्म्स के द्वारा निर्मित, फिल्म को तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। इसमें प्रभास को पृथ्वीराज ज़ुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू के साथ नाममात्र के चरित्र के रूप में दिखाया गया है। यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होनी थी पर किसी कारण से इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया। 
अब ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 को थियेटर में रिलीज होगी ।
फिल्म का ट्रेलर 1 दिसंबर को 7:19 मिनट पर आने वाला 
है फिल्म का टीजर 6 जुलाई को आया था जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया

क्या है सालार की कहानी :–

प्रशांत नील से हुए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि
 सालार पार्ट –1 सीजफायर फिल्म की कहानी दो दोस्तो के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक समय पर काफी अच्छे दोस्त होते है परंतु बाद में वह एक दूसरे के जानी दुश्मन बन जाते है सालार फिल्म दो भाग में आने वाली है सालार का कोर इमोशन ही दोस्ती है. प्रशांत नील ने कहा हम आधी स्टोरी सालार पार्ट वन सीजफायर में दिखाएंगे. बाकि का दूसरे पार्ट में. हम दो दोस्तों की इस जर्नी और दोस्ती को दो फिल्मों के जरिए दिखाएंगे
प्रशांत नील के इंटरव्यू के बाद प्रभास के फैंस काफी निराश हुए है। फैंस को काफी उम्मीद थी कि सालार, KGF 2 का अगला भाग होगी परंतु सालार की कहानी अलग होने वाली है 
इसकी कहानी केजीएफ से बहुत अलग है.
 इसी दिन शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

𝐂𝐀𝐏𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐓𝐇𝐈𝐒.

Post a Comment

Previous Post Next Post