What is Moye Moye : मोये मोये क्या है और यह trending में क्यों है?


What is Moye Moye : मोये मोये क्या है और यह trending में क्यों है?


मोये मोये एक वायरल ट्रैक(song) है जो इन दिनों Instagram तथा अन्य Social media प्लेटफार्मों पर काफी लोकप्रिय हो रहा है।  रील्स की दुनिया में 'मोए मोए' (Moye Moye ) गाने का जबर्दस्त ट्रेंड है। यह ट्रैक(song) सर्बियाई गायक-गीतकार तेया डोराद्वारा गाया गया हैं।
 जैसे ही आप अपने सोशल मीडिया फ़ीड को open करते हैं, आपको अधिकतर यही ट्रैक(song) देखने को मिलता हैं। 

Teya Dora ,Serbian singer-songwriter
यह ट्रैक (song) डेज़नम"Dzanum" के नाम से जाना जाता है इसका एक संगीत वीडियो भी है।  सर्बियाई रैपर स्लोबोडन वेल्कोविक कोबी के साथ मिलकर, तेया डोरा ने गीत लिखा है जबकि धुन लोका जोवानोविक द्वारा लिखी गई थी।  यह संगीत वीडियो 22 मार्च, 2023 को रिलीज़ किया गया था और इसे यूट्यूब पर 57 मिलियन से अधिक बार देखा गया।

   लोग इस गाने का उच्चारण गलत कर रहे हैं।  इस वायरल गाने के बोल 'मोए मोए' नहीं हैं।   आप को बता दें कि गाने में 'मोए मोए' कहीं नहीं कहा गया है, बल्कि 'मोजे मोर' कहा गया है। इसे translate करने पर हिंदी में मोजे मोर का अर्थ मेरा समुद्र है  । 'डजानम' संगीत  को सुनने पर भी पता चल रहा है कि नायिका काफी तकलीफ में है। वही दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस गाने पर ज्यादातर फनी रील्स बनाई जा रही हैं।   'Dzanum' एक दर्दभरा गाना है दर्दभरे गाने पर फनी रील्स और मीम्स भी जमकर बन रहे हैं। सोशल मीडिया पर 'मोए मोए' ट्रेंड की  शुरुआत टिकटॉक से हुई। देखते ही देखते इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर भी इस गाने पर खूब वीडियो बन रहे हैं। 
इस गाने की जबर्दस्त सफलता से गायिका तेया डोरा बेहद खुश हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post