SS Rajamouli buy 1st ticket of SALAAR


SS Rajamouli buys 1st ticket of Salaar:
महान फिल्म निर्माता एसएस राजामौली जिन्होंने बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर (RRR) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई है। राजामौली वह निर्देशक हैं जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता है। हाल ही में सलार टीम के साथ उनका फोटो देखा गया है जिनमें राजामौली, प्रशांत नीलपृथ्वीराज सुकुमारन, प्रभास और सलार टीम के अन्य सदस्य हैं। एसएस राजामौली सलार फिल्म की टिकट के साथ पोज़ देते हुए दिख रहे हैं। फोटो में सभी मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं सलार के निर्माता होम्ब्ले फिल्म्स ने X पर फोटो शेयर करते हुए लिखा “महान निर्देशक @ssrajamouli garu ने निज़ाम में #SalaarCeaseFire का पहला टिकट खरीदा 🎟️

@MythriOfficial 💥 द्वारा निज़ाम भव्य रिलीज़”

Salaar के बारे में 

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में है। फिल्म होम्ब्ले फिल्म्स द्वारा निर्मित है। सलाह दो दोस्तों की कहानी है। 

Salaar Trailer


SS Rajamouli की आगामी फिल्म 

राजामौली द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म सुपरस्टार महेश बाबू के साथ होगी। अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। 


Also read

Bade Miya Chhote Miya(BMCM) AI villain: बड़े मियां छोटे मियां में विलन होंगे ए आई रोबोट

Taza khabar Season 2:भुवन बाम ने किया "ताज़ा खबर"सीजन 2 का ऐलान

Indian police force teaser : रोहित शेट्टी निर्देशित वेब सीरीज का टीजर आते ही फैंस ने कहा अरे ये क्या बनाया

BAGHEERA TEASER IS HERE: खत्म हुआ इंतजार, "प्रशांत नील" द्वारा लिखित बघीरा टीजर देखते ही फैंस को KGF की याद आ गई

Post a Comment

Previous Post Next Post