हाउसफुल–5 |
अक्षय कुमार की सुपरहिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है।सोमवार 5 दिसंबर को साजिद नाडियाड वाला के स्टेटमेंट के अनुसार उन्होंने कहा है की हाउसफुल 5 की जोरदार कहानी तैयार है जिसके फिल्म के VFX में काम चल रहा है जिसके तहत फिल्में की रिलीज डेट को 6 जून 2025 कर दिया गया है उन्होंने कहा है अभी तक हाउसफुल फ्रेंचाइजी में आई सभी फिल्मों को फैंस द्वारा बहुत प्यार मिला है। साजिद नाडियाडवाला ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारी अगली फिल्म हाउसफुल 5 को भी फैंस का अच्छा प्यार मिलेगा। उसके लिए जोरदार VFX की जरूरत है इसी कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है हाउसफुल 5 एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है और इसका बजट 375 करोड़ तक हो सकता है। हालांकि इसके स्टार कास्ट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।इससे पहले हाउसफुल 5 की रिलीज डेट दिवाली 2025 बताई गई थी. लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर हाउसफुल 5 की नई रिलीज डेट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया हैजिससे उनके कई फैंस निराश हुए है एक प्रशंसक ने उनकी इंस्टाग्राम कमेंट में लिखा कि हमें "हेरा फेरी 3" चाहिए "हाउसफुल 5" नहीं। वही दूसरे प्रशंसक ने लिखा कि हमें हाउसफुल 5 इसी ।दिवाली पर चाहिए।
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।
5 times the entertainment is on its way! See you in cinemas on 6th June, 2025 💥 #SajidNadiadwala's #Housefull5
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 4, 2023
Directed by @Tarunmansukhani @Riteishd @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/8eBOhx99r4