Animal Movie Box Office Collection Day 5


Animal Movie Box Office Collection Day 5

रणबीर कपूर स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धुम मजा आ रही है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हुई और तब से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने शुरूआत के तीन दिन तो ताबड़तोड़ कमाई की ही लेकिन फिल्म ने कामकाज वाले दिन सोमवार को भी अच्छी कमाई की थी। सोमवार को फिल्म ने 43.96 करोड रुपए का बिजनेस किया था और अब पांचवें दिन मंगलवार की बात करें तो खबर है की फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है एनिमल ने मंगलवार को 38.25 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। 

पांचवें दिन तक एनिमल ने अकेले भारत में ही 283.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। एनिमल फिल्म रणबीर कपूर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। "तू झूठी में मक्कार" इस फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को एनिमल ने पहले ही पीछे छोड़ दिया है। रणबीर की अभी तक की सबसे हिट फिल्म संजू बनी हुई है जिसने 342.53 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। 


Animal Movie Box Office Collection(India) 

  • Day 1 |  63.80 करोड़ रुपये
  • Day 2 |  66.27 करोड़ रुपये
  • Day 3 |  71.46 करोड़ रुपये
  • Day 4 |  43.96 करोड़ रुपये
  • Day 5 |  38.25 करोड़ रुपये

Post a Comment

Previous Post Next Post