BAGHEERA TEASER: Prashant Neel द्वारा लिखित फिल्म Bagheera का टीज़र इस दिन होगा रिलीज़

BAGHEERA

Bagheera
एक भारतीय आगामी फिल्म है। फिल्म के अभी तक कुछ पोस्टर ही रिलीज किए गए हैं। फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक किसी को ज्यादा पता नहीं है लेकिन अब प्रशंसकों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि फिल्म निर्माता ने फिल्म के टीज़र की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। बघीरा का टीज़र आने से अनुमान लगाया जा सकेगा की फिल्म की कहानी (स्टोरी) कैसी होगी। 

Bagheera फिल्म का Teaser कब रिलीज होगा ?

बघीरा फिल्म का टीज़र 17 दिसंबर को सुबह 9:45 बजे रिलीज किया जाएगा, यहां पर एक अच्छी बात ये है कि टीज़र की तारीख के साथ-साथ समय भी बता दिया गया है। अब दर्शकों का इंतजार खत्म होगा और बहुत जल्द बघीरा का टीज़र आएगा। फिर दर्शकों और फिल्म के प्रशंसको को पता चलेगा की फिल्म कैसी होगी? 

यह भी पढ़े

  1. विद्युत जामवाल की नई मूवी "क्रैक" की रिलीज डेट जारी: 23 फरवरी 2024 को होगी रिलीज
  2. प्रभास की "सलार" का जलवा अमेरिका में भी, एडवांस बुकिंग में चार करोड़ का आंकड़ा पार
  3. Katrina Kaif & Vijay sethupathi film : "मेरी क्रिसमस" 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी
  4. SALAAR का पहला गाना 'Sooraj hi chhaon banke' रिलीज, प्रशंसकों के रोंगटे खड़े हो गए


Bagheera Film

बघीरा फिल्म में श्री मुराली मुख्य किरदार मे है। इस फिल्म के लेखक प्रशांत नील है जो केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों के लेखक और निर्देशक है और अभी प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म सलार 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। श्री मुराली ने इससे पहले उग्राम में प्रशांत नील के साथ काम किया था लेकिन बघीरा फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील नहीं है बघीरा के निदेशक Dr Suri है। फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागांदुर ने किया है। बघीरा फिल्म को पेन इंडिया फिल्म होगी जिसे पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post