BAGHEERA TEASER IS HERE: खत्म हुआ इंतजार, "प्रशांत नील" द्वारा लिखित बघीरा टीजर देखते ही फैंस को KGF की याद आ गई

बघीरा टीजर

रोरिंग स्टार श्री मुरली की बहुप्रेक्षित फिल्म “बघीरा” का टीजर आज 17 दिसंबर को आ गया है बघीरा के टीजर का मेकर्स ने कुछ दिन पहले अनाउंसमेंट किया था “बघीरा”के टीजर को श्री मुरली के बर्थडे पर 17 दिसंबर को रिलीज किया गया

श्री मुरली बहुत बेहतरीन कलाकार है  वह प्रशांत नील की “उग्राम” फिल्म में काम कर चुके हैं “उग्राम” फिल्म  में श्री मुरली के अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। श्री मुरली की फिल्म “बघीरा”का टीजर 17 दिसंबर को 9:45 पर होम्बले फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर आ गया है



और भी पढ़े

Indian police force teaser : रोहित शेट्टी निर्देशित वेब सीरीज का टीजर आते ही फैंस ने कहा अरे ये क्या बनाया

 Taza khabar Season 2:भुवन बाम ने किया "ताज़ा खबर"सीजन 2 का ऐलान

BAGHEERA TEASER: Prashant Neel द्वारा लिखित फिल्म Bagheera का टीज़र इस दिन होगा रिलीज़


बघीरा टीजर

बघीरा के टीजर आते ही उसे 30 मिनट में 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं बघीरा के टीजर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है दर्शक बघीरा के टीजर को  सालार के ट्रेलर से भी काफी अच्छा बता रहे हैं बघीरा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है और बघीरा के टीजर में भी काफी अच्छे विजुअल्स और अच्छे ग्राफिक्स को दिखाया गया है टीजर में दिखाया गया है कि जब समाज जंगल बन जाता है तो न्याय के लिए एक शेर खड़ा होता है टीजर में श्री मुरली को एक शेर(बघीरा) से संबोधित किया गया है टीजर को देखने से लगता है की फिल्म डार्क थीम पर आधारित होने वाली है फिल्म में काफी खून खराबा और पीड़ितों पर  अत्याचार दिखाया गया है


बघीरा फिल्म

बघीरा एक  आने वाली भारतीय एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे डॉ. सूरी निर्देशित करने वाले हैं इस फिल्म में  श्री मुरली और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में है इस फिल्म का टीजर 17 दिसंबर को श्री मुरली  के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है टीजर देखकर दर्शकों की काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाए आ रही है बघीरा फिल्म अत्याचार क्राइम ड्रामा पर आधारित होने वाली है


प्रशांत नील द्वारा लिखित

बघीरा फिल्म की कहानी को प्रशांत नील और डॉ. सूरी ने लिखा है प्रशांत नील पहले उग्राम ,केजीएफ 1 केजीएफ 2 किसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं उनकी आने वाली फिल्म का नाम सालार है जिसका दर्शकों को बेसब्री से  से इंतजार है सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है


 बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें



Post a Comment

Previous Post Next Post