TMKOC में दयाबेन करेगी वापसी | Daya returns to TMKOC ?

Disha Vakani (DayaBen) 

पिछले 15 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। 15 साल पहले शुरू हुए इस शो को लगभग हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। इस शो के पुराने एपिसोड आज भी देखने पर रिलेवेंट ही लगते है चाहे एपिसोड 5 साल पुराना हो या 8 साल पुराना। लोग इस शो के एपिसोड को बहुत पसंद करते हैं शो की टीआरपी अभी भी काफी शानदार है। शो की एक पसंदीदा कैरेक्टर दयाबेन जिन्होंने 2017 में मैटरनिटी लीव लेते हुए शो से ब्रेक लिया था। लंबे वक्त से दर्शक शो में दया बहन की वापसी का इंतजार कर रहे है। अब दर्शकों का यह इंतजार खत्म हो सकता है आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को दयाबेन की धमाकेदार एंट्री देखने को मिल सकती है। 


दयाबेन की वापसी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड्स में दयाबेन की वापसी दिखाई जा सकती हैं। कुछ महीने पहले सुंदर ने जेठालाल से वादा किया था की दयाबेन इस बार गोकुलधाम सोसाइटी में आकर दिवाली मनाएगी। ऐसे में शो का एक लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आया है प्रोमो में बताया गया है कि जेठालाल, टप्पू और बापूजी दयाबेन के सोसाइटी में वापस आने की खुशी में गरबा कर रहे हैं।


दयाबेन की वापसी पर तारक परेशान

वहीं दूसरी तरफ तारक मेहता परेशान दिख रहे हैं उन्हें जेठालाल की किस्मत पर भरोसा नहीं है क्योंकि जेठालाल के साथ हर बार कुछ ना कुछ गड़बड़ हो जाती है। बस इस बार उनका सुख, दुख में ना बदल जाए। दयाबेन की वापसी पर तारक को अभी भी शक है। 

फैंस का रिएक्शन 

प्रोमो देखने के बाद कई फैंस का कहना है कि मेकर्स फिर से मजाक कर रहे हैं और कइ फंस का कहना है कि अगर दयाबेन इस बार वापस नहीं आती है तो वह शो देखना छोड़ देंगे। अब दयाबेन आती है या नहीं आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post