जेठालाल को रोता देख भड़के फैंस कहा: असित मोदी ये सब TRP के लिये कर रहे है।


"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" शो पिछले 15 सालों से दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। शो के पिछले कुछ एपिसोड्स में शो के मेकर्स द्वारा ऐसी स्थिति बनाई जा रही है जिसको देखने से लगता है कि शो में दयाबेन वापस आ रही है। लेकिन शो के दर्शकों द्वारा ट्विटर और सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहे पोस्ट और वीडियो को देखकर लगता है कि इस बार भी दयाबेन वापस नहीं आएगी। दर्शक काफी समय से दयाबेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दयाबेन(दिशा वकानी) ने शो को 2017 में छोड़ा था। 

इस बार शो के प्रशंसक और दर्शक काफी नाराज दिख रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि शो के मेकर्स सिर्फ टीआरपी बढ़ाने के लिए दयाबेन को वापस लाने की स्थिति बनाते हैं पर दयाबेन वापस नही आती। इससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है और लोग जेठालाल को रोता देख बोल रहे हैं कि आज असित कुमार मोदी ने हमें रुला दिया। लोग जेठालाल को रोते देख बहुत दुखी हो रहे हैं। 


कुछ लोगों ने X(ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए कहा कि आज के बाद अब हम कभी शो नहीं देखेंगे और कहा

  • #BoycottTMKOC क्या पागल बना रहे हो दया भाभी को लाना है तो लाओ पर इस तरह हमारे इमोशंस के साथ खेल मत खेलो
  • अब आप खुश हो गए होंगे आपके दर्शकों का दिल तोड़कर आपको सिर्फ टीआरपी से मतलब है
  • साथी कुछ लोगों ने दिलीप जोशी जो जेठालाल का रोल निभाते हैं उनकी एक्टिंग की तारीफ भी की


प्रशंसको और दर्शकों के ट्वीट 

Post a Comment

Previous Post Next Post