Dunki Box Office Collection |
शाहरुख खान ने इस साल (2023 में) दो बड़ी सुपरहिट फिल्में जवान और पठान दी है। इन दोनों फिल्मों ने विश्वभर में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी और अब शाहरुख खान की इस साल की तीसरी और आखिरी फिल्म डंकी भी सिनेमाघर में आ गई है। यह फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है। सामने सलार जैसी फिल्म होने के बावजूद भी डंकी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दरसल सलार और डंकी एक साथ सिनेमाघरो में रिलीज़ की गयी थी। रिलीज़ में बस एक दिन का फरक है और क्योकि दोनों बड़ी फिल्मे है दोनों फिल्मो में बड़े-बड़े अभिनेता है एक में शाहरुख खान तो एक में प्रभास। एक फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील है तो एक फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी। इस लेख में हम आपको डंकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बतायेंगे।
डंकी ने विश्व भर में चार दिनों के भीतर ही 211 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।
Dunki Box Office Collection Day 7
Dunki Box Office Collection Day 6
छठे दिन डंकी का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। छठे दिन (26 दिसंबर) फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है डंकी ने छठे दिन भारत से 11.56 करोड़ रुपये कमाए है। दुनिया भर से फिल्म ने 6 दिनों में ₹283.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
With your love, this journey is unstoppable! 💥
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) December 27, 2023
Book your tickets right away!https://t.co/DIjTgPqLDI
Watch #Dunki - In Cinemas Now! pic.twitter.com/LDF2t0gJ0p
Dunki Box Office Collection Day 5
फिल्म का प्रदर्शन पांचवें दिन भी अच्छा रहा। फिल्म ‘डंकी’ ने भारत में सोमवार (25 दिसंबर) क्रिसमस के दिन 24.32 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Dunki Box Office Collection Day 4
शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन भारत में 31.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म ने चार दिनों में दुनिया भर से 211 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
This festive season, your love has given us the best present of the year! 🤩❤️
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) December 25, 2023
Book your tickets right away!https://t.co/DIjTgPqLDI
Watch #Dunki - In Cinemas Now! pic.twitter.com/Gu56gV1cYR
Dunki Box Office Collection Day 3
रिलीज के तीसरे दिन भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा है। फिल्म ने भारत में तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 25.61 करोड़ रुपए कमाए हैं।
Dunki Box Office Collection Day 2
डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भारत में 20.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Dunki Box Office Collection Day 1
डंकी ने रिलीज़ होते ही पहले दिन भारत में बॉक्स ऑफिस पर 29.20 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Dunki के बारे में
शाहरुख खान की बहू प्रतिशत फिल्म डंकी भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी है। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विकी कौशल है । फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए हैं।
Dunki Trailer
यह भी पढ़े
SALAAR का दूसरा गाना हो गया है रिलीज़
Salaar first day prediction : सालार फिल्म ने अपने रिलीज से पहले ही तोड़ा फिल्म "Leo" का रिकॉर्ड
Salaar Youtubers Review: सलार पर इन Youtubers ने कह दी बड़ी बात, कहा ये क्या बना दिया
Salaar VS Dunki Review: डंकी और सालार पर Thugesh ने ये क्या कह दिया, क्या दोनो बेकार है?
Salaar Box Office Collection Day 3: सलार बॉक्स ऑफिस पर कर रही रिकॉर्ड तोड़ कमाई !