DUNKI DROP 7 |
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज की गई थी। निर्माताओं ने फिल्म ‘डंकी’ से ड्रॉप 7 रिलीज कर दिया है। मेकर्स ने पहले फिल्म के 6 ड्रॉप रिलीज किए थे जिसमें फिल्म के गाने, टीज़र और ट्रेलर था। अब मेकर्स ने डंकी का सातवां ड्रॉप रिलीज कर दिया है। आपको बता दे की डंकी ड्रॉप 7 एक गाना है जिसका नाम ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’ है। सॉन्ग को आज (27 दिसंबर) टी-सीरीज़ के ऑफिशल युट्युब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म डंकी ने 5 दिनों में 256.40 करोड़ रुपरुपये का कलेक्शन कर लिया है।
SRK's Dunki Drop 7 Instagram Post
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को Dunki Drop 7 के बारे में बताया। शाहरुख खान ने वीडियो सॉन्ग की 30 सेकंड की क्लिप शेयर करते हुए लिखा “इस सॉन्ग में डंकी की जर्नी के सबसे हार्ट टचिंग इमोशन्स है। प्यार की चाहत, एक ऐसा प्यार जो बिना किसी शर्त के है जैसा हार्डी अपनी मनु के लिए महसूस करता है।”
Main Tera Rasta Dekhunga (Dunki Drop 7)
डंकी का ये नया गाना 1 मिनट 30 सेकंड का है। सॉन्ग का नाम “मैं तेरा रास्ता देखूंगा” है। इस सॉन्ग को Shadab Faridi और Altamash Faridi ने गाया है। सॉन्ग के बोल (lyrics) Amitabh Bhattacharya ने दिए हैं और संगीत (Music) Pritam ने दिया है।
Dunki के बारे में
शाहरुख खान की बहू प्रतिशत फिल्म डंकी भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी है। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विकी कौशल है । फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए हैं।