Dunki को लेकर लोगों के नकारात्मक Review, लोगों ने कहा 'टाइम पास'


Dunki's Negative Review from audience:
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी आज (21 दिसंबर) सिनेमाघरो में रिलीज़ हो गई है। सुबह से ही सिनेमाघर के बाहर दर्शकों की लाइन लगी हुई है और अब दर्शक जिन्होंने फिल्मों को देखा है उनके रिव्यूज भी आने लगे हैं। कई लोग फिल्म को एक नंबर, बढ़िया, शानदार बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई दर्शक फिल्म को टाइम पास बता रहे हैं। इस आर्टिकल में कुछ दशकों की प्रतिक्रियाएं हैं जिन्होंने फिल्म को नकारात्मक रिव्यू दिया है जिनके हिसाब से शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी से जो उम्मीद थी वह पूरी नहीं हो पाई। 

यहां कुछ दर्शकों के नकारात्मक रिव्यू है, जिन्होंने X (पूर्व में Twitter) पर प्रतिक्रिया दी


Dunki के बारे में

डंकी फिल्म आने वाली भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है यह राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित है इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में है। 

Dunki Trailer

 

Post a Comment

Previous Post Next Post