क्या सच में हुई थी जम्मू में Elvish Yadav की पिटाई? जाने असली सच, Elvish ने बताई पूरी सच्चाई


बिगबॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव जो की एक पॉप्युलर यूट्यूबर है जिनके बिगबॉस से पहले भी लाखों की संख्या में फैन्स थे। बिग बॉस के बाद से उनके फॉलोअर्स की संख्या कई गुना बढ़ गई है इसलिए अब एल्विश से रिलेटेड कोई भी न्यूज़ आती है तो वो जल्दी से जल्दी फ़ैल जाती है। कुछ समय पहले एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी के आरोप लग रहे थे जिन पर एलविश यादव का कहना था कि “यह सारे आरोप बेबुनियाद है और इस बात का कोई सबूत भी नहीं है, झूठे आरोप लगाया जा रहे हैं” और उस घटना के बाद हाल ही में एल्विश यादव के साथ एक और घटना हुई है। सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एल्विश और उनके दोस्त राघव की कुछ लोगों से बहस हो गई है और किसी ने तो राघव की कॉलर भी पकड़ रखी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसको देख कर कई लोग बोल रहे हैं कि “एल्विश यादव की हुई जम्मू में पिटाई” तो क्या यह सच है? इस बात की पूरी सच्चाई एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में बताइ है। 

Elvish Yadav ने बतायी जम्मू घटना की सच्चाई 

आज (24 दिसंबर 2023) एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Elvish Yadav Vlogs’ पर एक वीडियो अपलोड की है जिसमें उन्होंने जम्मू घटना की पूरी सच्चाई बताई है। आखिर वहां हुआ क्या था? एलविश ने अपने वीडियो में बताया कि वह जम्मू, कटरा गए थे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने। जम्मू में वह एक ढाबे पर खाना खा रहे थे वहां पर भीड़ इकट्ठी हो गई उसके बाद एल्विश के पास न्यूज़ वाले बंदे आए जब वह खाना खा रहे थे। न्यूज़ वाले बंदो ने एलविश से कहा “हमें आपका इंटरव्यू लेना है हमारा लोकल न्यूज़ चैनल है” एल्विश ने उनसे कहा “यहां ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो जाएगी मैं यहां इंटरव्यू नहीं दे पाऊंगा होटल में ले लेना इंटरव्यू।” फिर एल्विश ने और भी बहुत कुछ बताया वीडियो में उन्होंने कहा “राघव और न्यूज़ वाले बंदों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी और फिर बहस हो गई” इसके अलावा एल्विश ने अपने व्लॉग में और भी बहुत कुछ बातें बताई। 


2 Comments

  1. Elvish bhaiii on top 🔥🔥🔥

    ReplyDelete
  2. Elvish bhai ke aage koi bol sakta h Kya elvish bhaiiiiiiiii❤️‍🔥

    ReplyDelete
Previous Post Next Post