फाइटर हिंदी भाषा की आगामी एक्शन फिल्म है। फिल्म के निर्देशक(Director) सिद्धार्थ आनंद है। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में है। वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
Fighter का टीजर कब रिलीज होगा
फाइटर का टीजर 8 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे रिलीज होने वाला है टीजर को देखने के बाद अच्छे से अनुमान लगाया जा सकेगा की फिल्म कैसी होगी।
फिल्म के निर्देशक ने X(Twitter) पर ट्वीट करके बताया Locked. Loaded. Ready to Drop. #FighterTeaser tomorrow 🇮🇳
Locked. Loaded. Ready to drop. #FighterTeaser tomorrow.#Fighter Forever 🇮🇳@iHrithik @deepikapadukone @AnilKapoor #KevinVaz @AndhareAjit @itsMamtaA @ramonchibb @ankupande @VishalDadlani @ShekharRavjiani @Iamksgofficial @Akshay0beroi @viacom18studios @MarflixP @TSeries… pic.twitter.com/OoaENVwJjH
— Siddharth Anand (@justSidAnand) December 7, 2023
इस ट्वीट में शेयर किए गए वीडियो में फिल्म का फाइटर वाला अंदाज दिखा है वीडियो में फिल्म के अंदाज में ही बताया गया है कि टीजर 8 दिसंबर सुबह 11:00 बजे ड्रॉप किया जाएगा ।
यह भी पढ़े
- फिल्म फाइटर से रितिक का पहला लुक आया सामने जाने क्या है रितिक की किरदार का नाम?
- Dunki Trailer Release | साल की तीसरी सुपरहिट के लिये SRK तैयार
- अजय देवगन की नई मूवी रिलीज औरों में कहां दम था
- Animal Movie Box Office Collection Day 5