जाने, ऋतिक रोशन की Fighter फिल्म का teaser कब रिलीज़ होगा


फाइटर हिंदी भाषा की आगामी एक्शन फिल्म है। फिल्म के निर्देशक(Director) सिद्धार्थ आनंद है। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में है। वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।

Fighter का टीजर कब रिलीज होगा 

फाइटर का टीजर 8 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे रिलीज होने वाला है टीजर को देखने के बाद अच्छे से अनुमान लगाया जा सकेगा की फिल्म कैसी होगी। 

फिल्म के निर्देशक ने X(Twitter) पर ट्वीट करके बताया Locked. Loaded. Ready to Drop. #FighterTeaser tomorrow 🇮🇳

इस ट्वीट में शेयर किए गए वीडियो में फिल्म का फाइटर वाला अंदाज दिखा है वीडियो में फिल्म के अंदाज में ही बताया गया है कि टीजर 8 दिसंबर सुबह 11:00 बजे ड्रॉप किया जाएगा । 


यह भी पढ़े


Post a Comment

Previous Post Next Post