Fighter First Song |
Fighter First Song
हिंदी भाषा की बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म फाइटर जिसके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है जिन्होंने पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को निर्देशित किया है उनकी फिल्म फाइटर का टिज़र 6 दिनों पहले रिलीज किया गया था जो बताता है की फिल्म फाइटर देशभक्ति और एक्शन से भरपूर होगी। इसी फिल्म के पहले सॉन्ग का टीजर भी आ चुका है। फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर और एक्ट्रेस ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सॉन्ग का 10 सेकंड का टिज़र शेयर किया है। सॉन्ग का नाम शेर खुल गए हैं। यह इस फिल्म का पहला सॉन्ग होगा जो कल (15 दिसंबर 2023) को रिलीज किया जाएगा। सॉन्ग में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री दिखेगी और इनका रोमांस भी दिख सकता है प्रशंसक दोनों को साथ देखने के लिए बेहद उत्सुक है।