Fighter का Teaser हुआ रिलीज़, देश भक्ति और एक्शन से भरपूर होगी Hritik Roshan की Fighter


सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर, जिसमें रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में है। फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है और रिलीज से पहले आज (8 दिसंबर) फाइटर फिल्म का टीजर भी आ गया है। 


Fighter Teaser में क्या दिखा  

फाइटर मूवी का टीजर Viacom18 Studios के ऑफिशल युट्यूब चैनल पर आ गया है। टीज़र की शुरुआत में रितिक रोशन जो "पेटी" का किरदार कर रहे हैं उनको कई एयरक्राफ्ट(विमानो) के बीच खड़े एक एयरक्राफ्ट के पास दिखाया जाता है। शुरुआत में पेटी किरदार की थोड़ी झलक दिखती है। टीजर में दिखाया जाता है कि रितिक रोशन दीपिका, पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य किरदार हैं। टीजर में एयरक्राफ्ट(विमानो) के काफी स्टंट्स दिखते हैं। टीजर के मध्य में युद्ध,लड़ाई और एक्शन के कुछ दृश्य और कुछ रोमांटिक दृश्य भी दिखते हैं। टीजर के अंत में पेटी तिरंगे को लेकर विमान से बाहर आते हुए दिखते हैं। 


टीज़र को देख कर लगता है कि फिल्म वायु सेना के शौर्य, जज्बे और देश के प्रति समर्पण पर आधारित है। 

  • दर्शक इस फिल्म को IMAX 3D में भी देख पाएंगे। 
  • 25 जनवरी 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरो में आयेगी। 

फिल्म में किरदारों की भूमिका

  • दीपिका पादुकोण, स्क्वाड्रन लीडर मीनल "मिनी राठौर" के रूप में
  • ऋतिक रोशन, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर "पेटी पठानिया" के रूप में
  • अनिल कपूर, ग्रुप कैप्टन राकेश जी "रॉकी सिंह" के रूप में

Post a Comment

Previous Post Next Post