गूगल ने एक नया एडवांस्ड AI लाॅन्च कर दिया है जिसका नाम Gemini है। गूगल ने इस नए Gemini AI को ChatGPT से भी बेहतर बताया है क्योंकि यह मल्टीमॉडल AI टूल एक समय में कई तरह के टास्क कर सकता है। जैसे टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, वीडियो और कोड आदि सभी पर एक साथ काम करने की क्षमता रखता है। गूगल ने Gemini AI को तीन साइज में लॉन्च किया है-
- Ultra
- Pro
- Nano
Gemini Namo एंड्रॉयड डिवाइस पर काम करेगा।
Gemini Pro गूगल की सर्विसेज में काम करेगा।
Gemini Ultra कंपनी के मुश्किल टास्क और किसी इंसान के पर्सनल असिस्टेंट के रूप में देखने को मिल सकता है।
फिलहाल कंपनी ने Gemini nano को Google Pixel 8 Pro यूजर्स के लिए जारी किया है, वही जैमिनी प्रो को यूजर्स Google Bard के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। Bard गूगल का एक AI चैटबोट है। और Gemini Ultra की बात करें तो अभी ultra model के सेफ्टी टेस्ट चल रहे हैं। अभी तक अल्ट्रा को जारी नहीं किया गया है इन तीनों मॉडल में सबसे पावरफुल मॉडल जैमिनी अल्ट्रा है जैमिनी अल्ट्रा बहुत पावरफुल AI है, ये किसी इंसान के पर्सनल असिस्टेंट की तरह भी काम कर सकता है और इंसानों को सलाह भी दे सकता है। चाहे कोई योजना बना नहीं हो वो सब करने की क्षमता है जैमिनी अल्ट्रा में।
Tags:
Tech News