HanuMan Trailer Release Date |
प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म हनुमान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख सामने आ गई है। हनुमान फिल्म का ट्रेलर 19 दिसंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। फैंस ट्रेलर रिलीज की खबर सुनकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं। प्रशांत वर्मा ने एक पर ट्वीट करके बताया "ब्रह्मांड में सबसे शक्तिशाली सुपर हीरो को सामने लाने का समय🔥
#HANUMAN ट्रेलर 19 दिसंबर को रिलीज हो रहा है
Time to unleash the Most Powerful Superhero in the Universe 🔥#HANUMAN TRAILER RELEASING ON DECEMBER 19th 💥
— Prasanth Varma (@PrasanthVarma) December 12, 2023
🌟ing @tejasajja123
In Cinemas WW From JAN 12th, 2024!@Niran_Reddy @Actor_Amritha @varusarath5 @VinayRai1809 @GowrahariK @Chaitanyaniran @AsrinReddy @Primeshowtweets… pic.twitter.com/HvjvxlRHTk
इस पोस्ट में लगे पोस्टर में फिल्म का मुख्य किरदार नजर आ रहा है पोस्टर को देख कर लग रहा है कि जैसे वो भगवान हनुमान का स्मरण कर रहे है और उनके पीछे भगवान हनुमान की बहुत बड़ी मूर्ति भी दिख रही है। साथ ही पोस्टर में ट्रेलर की रिलीज तारीख के साथ फिल्म की रिलीज तारीख भी दिख रही है।
हनुमान फिल्म 12 जनवरी 2024 को संक्रांति के दौरान रिलीज होगी। 12 जनवरी को और भी फिल्में रिलीज होने वाली है तो उन फिल्मों के साथ इस फिल्म की सिनेमाघरो में टक्कर होगी।
HANUMAN
हनुमान एक आगामी भारतीय तेलुगु भाषा की सुपर हीरो फिल्म है। फिल्म प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित हैं। फिल्म में तेजा सजा, अमृता अयर, वरलक्ष्मी शरथकुमार, विनय राय जैसे ऐक्टर्स हैं। हनुमान फिल्म प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।
HanuMan Teaser
फिल्म के टीज़र को देखकर लगता है की फिल्म भगवान हनुमान से संबंधित है और एक सुपर हीरो फिल्म है। ये फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है। प्रशांत वर्मा की और भी सुपर हीरो फिल्में आएगी जिसमें यह भारतीय मूल की पहली सुपर हीरो फिल्म होगी।