Hanu-Man |
HanuMan Trailer Released: प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म हनुमान का ट्रेलर आज (19 दिसंबर) रिलीज हो गया है। तेजा सज्जा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म हनुमान बहु प्रतीक्षित फिल्म है। जब आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसके ट्रेलर को हनुमान के टिज़र से कंपेयर (तुलना) किया जा रहा था प्रशंसकों का कहना था कि हनुमान का टीजर आदि पुरुष के ट्रेलर से कई गुना बेहतर है। हनुमान का टीजर लगभग 1 साल पहले रिलीज किया गया था और आज हनुमान फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दे की हनुमान पेन इंडिया फिल्म होगी और ये 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरो में दस्तक देगी। फिल्म के ट्रेलर पांच भाषाओं में रिलीज किए गए हैं। हनुमान फिल्म का निर्माण प्राइमशो एंटरटेनमेंट ने किया है। प्राइम शो एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर चार भाषाओं में चार ट्रेलर रिलीज किए गए हैं तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम।
HanuMan का Hindi trailer कहा मिलेगा?
कई लोगो का सवाल है की हनुमान का हिंदी ट्रेलर कहा है तो उनको बात दे, हनुमान फिल्म का हिंदी ट्रेलर RKD Studio के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
HanuMan फिल्म के बारे में
हनुमान भारतीय आगामी सुपर हीरो फिल्म है इसके लेखक और निर्देशक प्रशांत वर्मा है। हनुमान फिल्म का निर्माण प्राइमशो एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय मुख्य भूमिका में है। हनुमान फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। ये प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म होगी। इसके बाद फिल्म अधीरा आएगी।
HanuMan hindi trailer
HanuMan hindi teaser