Hanuman Superhero Universe: प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स के अंतर्गत आ सकती है यह फिल्में

हनुमान सुपरहीरो यूनिवर्स 
आजकल सभी को सिनेमैटिक यूनिवर्स से संबंधित फिल्में देखना पसंद हैं आज का जमाना सिनेमैटिक यूनिवर्स का जमाना है जैसे YRF का spy यूनिवर्स, रोहित शेट्टी का cop यूनिवर्स, वैसे ही प्रशांत वर्मा ने भी अपने यूनिवर्स की घोषणा कर दी है प्रशांत वर्मा ने अपनी फिल्म “हनुमान” की टीजर से ही सिनेमैटिक यूनिवर्स की घोषणा कर दी थी इस यूनिवर्स में उनकी छह फिल्में आने वाली है प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म हनुमान का ट्रेलर आ गया है और उनकी दूसरी फिल्म “अधीरा”का टीजर भी आ गया है यह सभी फिल्में जो प्रशांत यूनिवर्स के अंदर आने वाली है वह भारतीय हिंदू पुराणों पर आधारित होने वाली है



प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स 

1.हनुमान फिल्म 

तेजा सज्जा की फिल्म“हनुमान” आने वाली भारतीय तेलुगु भाषा की सुपरहीरो फ़िल्म है। यह प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है यह प्रशांत वर्मा यूनिवर्स की सबसे पहली फिल्म होने वाली है यह फिल्म  काल्पनिक गांव अंजनाद्री में सेट है।इस फिल्म का किरदार सबसे लोकप्रिय महाकाव्य “रामायण” के सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में प्रधान “हनुमान” पर आधारित है वह भगवान शिवजी के सभी अवतारों में सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं।


2. अधिरा फिल्म

प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी फिल्म “अधीरा” होगी इस फिल्म की घोषणा प्रशांत वर्मा ने एक साल पहले कर दी थी इस फिल्म का मुख्य किरदार भगवान इंद्र पर आधारित होगा इस फिल्म के मुख्य किरदार में कल्याण दसारी होने वाले है


ऊपर दी गई दोनों फिल्मों के अलावा बाकी चार फिल्में  हनुमान फिल्म के गाने के आधार पर अनुमानित बताई गई हैं इन फिल्मों की निर्माता द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं आई है

हनुमान फिल्म सॉन्ग

3. मां दुर्गा फिल्म

प्रशांत शर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्मों में एक महिला सुपरहीरो होने वाली है जो मां दुर्गा से प्रेरित होगी उसमें मां दुर्गा की शक्तियां होगी यह प्रशांत शर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स में बनने वाली तीसरी फिल्म हो सकती हैं


4.अश्वत्थामा 

अश्वत्थामा, हिंदू धर्म के लोकप्रिय (महाकाव्य) महाभारत के प्रसिद्ध पात्र है जो द्रोणाचार्य के पुत्र है इनके ऊपर भी प्रशांत वर्मा फिल्म बना सकते हैं जो इस यूनिवर्स का विलेन हो सकता है यह सुपर हीरो,अश्वत्थामा के चरित्र से संबंधित होगा


5.परशुराम

परशुराम भगवान विष्णु की छठे अवतार माने जाते हैं उन्हें कलयुग के 8 चिरंजीवी में से एक माना जाता है प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक सुपर हीरो फिल्म भगवान परशुराम पर भी बन सकती है


6.कल्कि

 कल्कि को भगवान विष्णु का दसवां अवतार माना जाता है.यह अवतार 64 कलाओं से युक्त होगा. भगवान कल्कि पर भी प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक फिल्म आ सकती है कल्कि इस यूनिवर्स का सबसे शक्तिशाली सुपर हीरो हो सकता है



बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें



Post a Comment

Previous Post Next Post