![]() |
Devara -1 |
जूनियर एनटीआर की लास्ट फिल्म RRR के लिए उनको खूब सराहना मिली।RRR को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। RRR के बाद जूनियर एनटीआर के प्रशंसक एनटीआर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित है
जूनियर एनटीआर की नई फिल्म एनटीआर 30 का नाम अनाउंस कर दिया गया है एनटीआर 30 का नाम होने वाला है “देवरा”
देवरा film
देवरा तेलुगु भाषा की आने वाली भारतीय फिल्म है। जिसे एनटीआर आर्ट्स और युवा सुधा आर्ट्स बैनर के तहत मिकिलिनेनी सुधाकर और कोसाराजू हरि कृष्णा द्वारा बनाया जा रहा है। इस फिल्म में मुख्य भुमिका में एनटी रामाराव जूनियर व जान्हवी कपूर के साथ सैफ अली खान, प्रकाश राज सहायक भुमिका में होंगे। यह फिल्म दो पार्ट में बनने वाली है। इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है और इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। एनटीआर के प्रशंसकों ने इसे काफी सराहना दी है। देवरा का बजट 140 करोड़ होने वाला है और यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को थियेटर में रिलीज होगी।
देवरा टीजर –
जब से जूनियर एनटीआर की फिल्म एनटीआर 30 का पोस्टर तथा फिल्म का अनाउंस किया गया था तब से फिल्म का टीजर या ट्रेलर कब आएगा इसकी कोई जानकारी मेकर्स द्वारा नहीं दी गई थी।
लेकिन हाल में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा सुनने में आया है जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का टीजर सालार व डंकी के साथ अटैच किया जाएगा
जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्में
देवरा के बाद जूनियर एनटीआर की एनटीआर 31 आने वाली है इस फिल्म को प्रशांत नील निर्देशित करेंगे। इस फिल्म का शीर्षक अभी तक तय नहीं किया गया है। इसके बाद जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ “वार”2 भी आने वाली है। इस फिल्म के मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर व क्यारा अड़वाणी होंगे।
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।