What is the meaning of Melodi: ये trending में क्यों है?


इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने दुबई में COP28 जलवायु शिखर सम्मेलन के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट की। 

इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी ने X(ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा COP28 में अच्छे दोस्त #Melodi 


Melodi का क्या मतलब है? 

#MELODI शब्द Meloni+Modi को मिलकर बनाया गया है दो नाम को अक्सर तब जोड़ा जाता है जब उनको एक जोड़ी के रूप में दर्शाया जाता है। जैसे बिगबॉस ओटीटी 2 में अभिषेक मल्हान और जिया शंकर के साथ को या उनकी जोड़ी के लिए #Abhiya शब्द को इस्तेमाल किया जा रहा था।

जब भारत में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था तब इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी भारत आई थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया था।

तभी से लोग मोदी और मेलोनी की जोड़ी के वीडियो बना रहे हैं और फिर सोशल मीडिया पर मेलोडी शब्द वायरल हो रहा है मेलोडी उनकी जोड़ी के रूप में वायरल हो रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post