"Guntur Kaaram" के दूसरे गाने "Oh My Baby" का Promo हुआ रिलीज, महेश बाबू और श्रीलीला का रोमांटिक अंदाज दिखा


सुपरस्टार महेश बाबू की आगामी तेलुगू भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म गुंटूर कारम के एक सॉन्ग "Oh My Baby" का प्रोमो आज (11 दिसंबर 2023) यूट्यूब पर आ गया है।  

Guntur Kaaram

गुंटूर कारम तेलुगु भाषा की आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक और लेखक त्रिविक्रम श्रीनिवास है। फिल्म में महेश बाबू, पूजा हेगड़े, श्रीलीला, जॉन अब्राहम और जगपति बाबू हैं।

Oh My Baby

महेश बाबू की आगामी फिल्म के Oh My Babay सॉन्ग का प्रोमो आज यूट्यूब पर आ गया है। इस गाने को शिल्पा राव ने गया है और रामजोगय्या शास्त्री ने लिखा है। यह सॉन्ग 13 दिसंबर 2023 को रिलीज होगा। 

Oh My Baby Song Promo

प्रोमो में श्रीलीला गहरे हरे हरे रंग की साड़ी में दिखती है इसके बाद महेश बाबू उन्हें अम्मू कहकर संबोधित करते नजर आ रहे हैं और तेलुगु भाषा में कुछ कहते हैं फिर श्री लीला अपना हाथ हिलाकर मना करती हुई दिखती है और चली जाती है महेश बाबू के फैंस सॉन्ग और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस को सॉन्ग का म्यूजिक बहुत ही पसंद आ रहा है 

Mahesh Babu की आगामी Film 

गुंटूर कारम को लेकर दर्शकों में उत्साह दिख रहा है। महेश बाबू की यह फिल्म बस एक महीने बाद ही सिनेमाघर में आ जाएगी। महेश बाबू की आगामी फिल्म की बात करें तो महेश बाबू की अगली फिल्म S. S. Rajamouli के साथ आएगी। राजामौली सर द्वारा निर्देशित फिल्में हमेशा सुपर डुपर हिट होती है। हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। महेश बाबू की राजामौली के साथ आने वाली फिल्म का भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित होने की संभावना है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post