POCO C65 इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जाने क्या खास है इस फोन मे?

POCO C65 

वैश्विक लॉन्च के बाद अब पोको भारत मे POCO C65 4G स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए तैयार है। पोको ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके बताया कि, POCO C65 15 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे भारत में लॉन्च होगा। पोस्ट में लगे पोस्टर से पता चलता है कि पोको C65 फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। X पर पोस्ट में कहा गया "जो लोग बड़े सपने देखते हैं उनके लिए हर चीज बड़ी है #POCOC65 15 दिसंबर दोपहर 12:00 लॉन्च होगा बन रहे!"

कहा जा रहा है कि Poco C65, Redmi 13C का रिब्रांडेड वर्ज़न होगा। 

वैश्विक स्तर पर लॉन्च पोको C65 के स्पेसिफिकेशंस

Poco C65 की Price 

पोको C65 की वैश्विक लॉन्च की प्राइस 6GB+128GB वेरिएंट की 129US$ है जो 10,700 भारतीय रुपए होते हैं और इस फोन के 8GB+256GB वाले वेरिएंट की प्राइस 149US$ (₹12,400) है। 

Poco C65 की Display

POCO C65 DISPLAY

फोन की कीमत के हिसाब से डिस्प्ले बढ़िया है इस फोन में 6.74 इंच की डॉट ड्रॉप डिस्प्ले मिलती है जिसकी ब्राइटनेस (चमक) 450nits(typ), 600nits की है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले रीडिंग मोड को सपोर्ट करती और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा प्रोटेक्टेड है। 

Poco C65 की Processor

POCO C65 Processor

फोन की प्रोसेसर भी प्राइस के हिसाब से बढ़िया है फोन में 12nm की MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

Poco C65 की RAM & Storage

फोन में LPDDR4X RAM और eMMC5.1 स्टोरेज टाइप (प्रकार) मिलता है। फोन में दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं 6+128 और 8+256

Poco C65 का Camera

POCO C65 Camera

फोन में रियर कैमरा फीचर्स की बात करें तो Film Camera | HDR mode | Night mode | 
Portrait mode | 50MP mode | Time-lapse ये फीचर्स मिलते हैं। फोन में 50MP का मैन कैमरा आता है और 2MP का माइक्रो कैमरा आता है और एक Auxiliary lens आता है। रियर कैमरा के वीडियो फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर कैमरा से 1080P 1920x1080 30fps और 720P 1280x720 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

फोन के फ्रंट कैमरा फीचर्स की बात करें तो Film Filter | HDR mode | Soft-light ring | Portrait mode | Time-lapse ये फीचर्स है। फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है। फ्रंट कैमरा भी रियर कैमरा के जैसे ही वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है


Other Specs

  • Android 13 based MIUI 14 
  • 3.5mm headphone jack
  • NFC support [Yes]
  • Side fingerprint sensor | AI face unlock 

Post a Comment

Previous Post Next Post