Prabhas 3 Flop Movies: सालार के स्टार प्रभास की 3 फिल्मे जो नही दिखा पाई थी अपना जलवा


Prabhas 3 Flop Movies:
सालार में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर प्रभास जिनके दुनिया भर में फैंस है। बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी ब्लॉकबस्टर, इंडस्ट्री हिट फिल्में करने के बाद प्रभास के फैंस कई गुना बढ़ गए थे। उनकी फैन फॉलोइंग ही ऐसी है कि उनकी किसी भी फिल्म के रिलीज़ से पहले फिल्म की बहुत तगड़ी हाइप बनने लगती है। जो सलार की रिलीज़ से पहले देखे जा सकता था। प्रभास ने कई सुपरहिट फिल्में दी है लेकिन उन्हें भी फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा था। तो आज के इस लेख में हम आपको प्रभास की तीन फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताएंगे। 


Adipurush

सलार से पहले इसी साल 2023 में प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई थी जिसका बजट 500-700 करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350-450 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। फिल्म अपने बजट उतना भी नहीं कमा पाई थी। कथित तौर पर 350 करोड़ रुपये भी फिल्म ने फिल्म में प्रभास होने की वजह से कमा लिए थे अगर कोई दूसरा एक्टर होता तो शायद फिल्म इतने भी रुपये नहीं कमा पाती। प्रभास की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। इस फिल्म का लोगों ने बहुत विरोध किया था क्योंकि आदिपुरुष ‘रामायण’ पर आधारित फिल्म है और फिल्म को मॉडर्न करने के चक्कर में कुछ ज्यादा ही खराब बना दी थी इस कारण फिल्म को दर्शकों का उस तरह का सपोर्ट नहीं मिला था। यह भी प्रभास की फ्लॉप फिल्म थी। 

Adipurush के बारे में

आदिपुरुष हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित फिल्म है जिसे 2023 में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे हैं। फिल्म के निर्देश ओम राउत है। फिल्म टी-सीरीज़ और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है। 


Radhe Shyam

आदि पुरुष से पहले साल 2022 में प्रभास की फिल्म राधेश्याम को रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म का बजट 300-350 करोड़ रुपये के आसपास है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई थी। यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी। 

Radhe Shyam के बारे में

राधेश्याम के लेखक और निर्देशक राधा कृष्ण कुमार है। इस फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशंस और टी-सीरीज़ ने किया है। फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में है। 


Saaho

प्रभास की फिल्म साहो को 2019 में रिलीज़ किया गया था जिसका बजट 350 करोड़ रुपये हैं। वैसे इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी लेकिन इस फिल्म से पहले प्रभास ने बाहुबली 2 में काम किया था और बाहुबली 2 इंडस्ट्री हिट फिल्म थी। जिसने कई नए रेकॉर्ड्स बनाए थे। ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद दर्शकों को प्रभास से कई उम्मीदे थी लेकिन प्रभास की फिल्म साहो ऑडियंस को संतुष्ट नहीं कर पाई। कहना का मतलब है की फिल्म उतनी अच्छी नहीं थी जितना दर्शकों को उम्मीद थी। इस कारण कई लोग साहो को फ्लॉप मूवी मानते हैं। वैसे यह एक एवरेज फिल्म थी। 

Saaho के बारे में

साहो के लेखक और निर्देशक सुजीत है। इस फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशंस और टी-सीरीज़ ने किया है। फिल्म में प्रभास, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे हैं। इस फिल्म को भारत में 30 अगस्त 2019 को रिलीज़ किया गया था। 

यह भी पढ़े

Sandeep Maheshvari vs Vivek Bindra : संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा का विवाद क्या है जाने यहां

Salaar VS Dunki Review: डंकी और सालार पर Thugesh ने ये क्या कह दिया, क्या दोनो बेकार है?

क्या सच में हुई थी जम्मू में Elvish Yadav की पिटाई? जाने असली सच, Elvish ने बताई पूरी सच्चाई


फिल्म, वेब सीरीज, टीवी शो और स्पोर्ट्स से संबंधित न्यूज़ और क्रिएटिव लिखो के लिए hedings.com साथ बने रहे. 


Post a Comment

Previous Post Next Post