नए लुक में नजर आएंगे Ravi Teja - 'Mr Bachchan' की पहली झलक

Mr Bachchan

RaviTeja's Mr Bachchan First Look Poster:
साउथ के लोकप्रिय अभिनेता रवि तेजा की फिल्म Mr Bachchan का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है। रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म मिस्टर बच्चन कई दिनों से चर्चा में बनी हुई थी। मिस्टर बच्चन फिल्म को हरिश शंकर ने डायरेक्ट किया है। रवि तेजा ने दो बार पहले भी हरिश शंकर के साथ काम किया है यह तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म का नाम मिस्टर बच्चन रखा गया है। पोस्टर में रवि तेजा का लुक 70-80 के दशक के अमिताभ बच्चन जैसे लग रहा हैं। ब्लैक टीशर्ट, ब्राउन जैकेट पहना हुआ है और स्कूटर पर बैठे हैं और चश्मा भी लगा रखा है। इसके अलावा पोस्ट में रवि तेजा के पीछे अमिताभ बच्चन का उस समय का एक ग्राफिक भी दिखाई दे रहा है। इस फिल्म में रवि तेजा के साथ लीड एक्ट्रेस भाग्यश्री बोरसे होगी। 

Amitabh Bachchan से इंस्पायर होगी फिल्म

फिल्म Mr Bachchan अमिताभ बच्चन से इंस्पायर होगी क्योंकि यह पोस्टर में भी देखा जा सकता है इसके अलावा अभिनेता रवि तेजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा "मेरे पसंदीदा @amitbhbachchan साहब के नाम वाला किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है" और पोस्टर में एक डायलॉग भी है "नाम तो सुना होगा"। 

Ravi Teja की आगामी फिल्म Eagle


ईगल रवि तेजा की आगामी तेलुगु भाषा की एक्शन फिल्म है। फिल्म के लेखक और निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी है। फिल्म पीपुल मीडिया द्वारा निर्मित है। फिल्म में रवि तेजा मुख्य भूमिका में है फिल्म को 13 जनवरी 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post