रिबेल स्टार प्रभास की आगामी फिल्म सलार 22 दिसंबर को सिनेमाघरो में दस्तक देगी। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म सलार का पहला सॉन्ग (गाना) रिलीज हो गया है। फिल्म निर्माता ने सालार के पहले ट्रैक को पांच भाषाओं में रिलीज किया है जिनमें हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम है। सलार के इस गाने का नाम अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग है इन पांच गानों को म्यूजिक (संगीत) रवी बसरूर ने दिया है।
𝐃𝐄𝐕𝐀 & 𝐕𝐀𝐑𝐃𝐇𝐀 🔥
— Hombale Films (@hombalefilms) December 13, 2023
Listen to the #SalaarFirstSingle 🎵
- https://t.co/6PDsfw6NCN#Sooreede (Telugu), #SoorajHiChhaonBanke (Hindi), #AakaashaGadiya (Kannada), #Suryangam (Malayalam), #AagaasaSooriyan (Tamil)
Music by @RaviBasrur 🎶#Salaar #SalaarCeaseFire #Prabhas… pic.twitter.com/z9D0QUV791
यह भी पढ़े
- विद्युत जामवाल की नई मूवी "क्रैक" की रिलीज डेट जारी: 23 फरवरी 2024 को होगी रिलीज
- प्रभास की "सलार" का जलवा अमेरिका में भी, एडवांस बुकिंग में चार करोड़ का आंकड़ा पार
- Most searched movies on Google in 2023: जवान और गदर ने मचाया तहलका
- Katrina Kaif & Vijay sethupathi film : "मेरी क्रिसमस" 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी
हिंदी में गाने का नाम Sooraj hi chhaon banke रखा गया है इस सॉन्ग को Menuka Poudel ने गाया है और सॉन्ग के बोल (lyrics) Riya Mukherjee ने दिए हैं।
तेलुगु में गाने का नाम Sooreede रखा गया है इस सॉन्ग को Harini lvaturi ने गाया है इसके बोल Krishna Kanth ने दिए हैं।
कन्नड़ में गाने का नाम Akaasha Gadiya रखा गया है इस सॉन्ग को Vijaylaxmi Mettinahole ने गाया है और इसके बोल Kinnal Raj ने दिए हैं।
मलयालम में सॉन्ग का नाम Suryangam रखा गया है इस सॉन्ग को Indulekha Warrier ने गाया है और बोल Rajeev Govindan ने दिए हैं।
तमिल में सॉन्ग का नाम Suriyan Kudaiya Neeti रखा गया है सॉन्ग को Airaa Udupi ने गाया है और बोल Madhurakavi ने दिए है।
Salaar First Song
प्रभास जो देवा का किरदार निभा रहे हैं और पृथ्वीराज जो वर्धा का किरदार निभा रहे हैं दो दोस्त हैं जिनकी बहुत गहरी दोस्ती होती हैं। सॉन्ग इनकी गहरी दोस्ती और फिल्म के बारे में बताता है की कैसे देवा उसके दोस्त वर्धा के लिए हमेशा खड़ा रहता है। सॉन्ग में एक दृश्य आता है जहां वर्धा नींद से उठकर घबराता दिखता है फिर देवा वर्धा के कंधे पर हाथ रखकर कहता है "भाई मैं इधर ही हूं सो जा" फिर वर्धा को अच्छा महसूस होता है।
Salaar: Part 1 – Ceasefire
सलार एक आगामी भारतीय एक्शन फिल्म है इस फिल्म के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील है। फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है। फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज, श्रुति हासन और जगपति बाबू जैसे किरदार है। फिल्म का बजट 400 करोड रुपए हैं फिल्म को 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा।