प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म सलार का पहला ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था जिसको अच्छा रिस्पांस मिला था। लेकिन कई लोग ट्रेलर 1 से संतुष्ट नहीं थे क्योंकि ट्रेलर 1 में रिबेल स्टार प्रभास को ट्रेलर के अंत में दिखाया गया था। फिर मेकर्स ने सलार के ट्रेलर 2 (Salaar Release Trailer) के रिलीज की घोषणा की थी लेकिन ट्रेलर 2 आने में दो बार देरी का सामना करना पड़ा जिससे फिल्म के फैंस काफी निराश हो रहे थे। फिल्म के प्रशंसक ट्रेलर 2 का इंतजार कर रहे थे वही दूसरी और कई लोग मेकर्स को ट्रोल कर रहे थे कि होम्बले फिल्म्स इतना बड़ा प्रोडक्शन हाउस है फिर भी इतनी बार देरी क्यों? क्या ये अभी भी 2G इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं कुछ ऐसे ही memes इंटरनेट पर दिख रहे थे।
Salaar Release Trailer मे दो बार देरी
पहले मेकर्स की तरफ से घोषणा की गई की सलार रिलीज ट्रेलर 18 दिसंबर सुबह 10:42 पर आ जाएगा लेकिन नहीं आया फिर कहा गया ट्रेलर तो दोपहर 2:00 बजे आएगा लेकिन फिर भी नहीं आया। दोपहर 3:42 मिनट के आसपास ट्रेलर रिलीज किया गया और पांचो भाषाओं में एक साथ ट्रेलर रिलीज किया गया।
𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 𝐏𝐔𝐍𝐂𝐇 💥 #SalaarReleaseTrailer at 10:42 AM tomorrow.#Salaar #SalaarCeaseFire #SalaarCeaseFireOnDec22 #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms #HombaleMusic @IamJagguBhai @sriyareddy @RaviBasrur @bhuvangowda84…
— Hombale Films (@hombalefilms) December 17, 2023
ट्रेलर 2 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यह भी पढ़े
SalaarTrailer2 The final punch : सालार फिल्म का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रभास आए एक्शन अवतार में
Salaar Release Trailer में देरी क्यों?
सलार रिलीज ट्रेलर (ट्रेलर 2) में देरी के अनुमानित कारण बताएं तो हो सकता है कि यूट्यूब की गाइडलाइंस के हिसाब से यूट्यूब पर वाॅयलेंस वाला कंटेंट नहीं डाला जा सकता और ट्रेलर 2 वाॅयलेंस और एक्शन से भरपूर है। ट्रेलर 2 में काफी खून खराबा दिखाया गया है। फिल्म निर्माता होम्बले फिल्म्स ने पांचो भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम में पांच ट्रेलर एक साथ रिलीज किए हैं तो हो सकता है कि किसी में कुछ काम बाकी हो या सारे ट्रेलर्स हाई रेजोल्यूशन वाले हैं तो अपलोड होने में भी समय लग सकता है। यह कुछ अनुमानित कारण है, अनुमान लगाया जा सकता है कि इन कारणो की वजह से ट्रेलर रिलीज में देरी का सामना करना पड़ा।