SALAAR Team Special interview with SS Rajamouli: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एसएस राजामौली को सलार टीम के साथ देखा गया था जिसमे महान निर्देशक राजामौली को सलार की टिकट के साथ देखा गया है जिसमे देखा जा सकता है की राजामौली ने सलार का पहला टिकट खरीदा है।
इसके अलावा सलार निर्माता होम्बले फिल्म्स ने X पर एक पोस्ट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा “@ssrajamouli garu और #Salaar की गतिशील तिकड़ी के साथ विशेष साक्षात्कार इस मंगलवार, 19 दिसंबर को जारी किया जाएगा।
यहां एक प्रोमो है ▶️ youtu.be/wTMwP5BoTHA
पूरे साक्षात्कार के लिए बने रहें ⏳”
The special interview with @ssrajamouli garu and the dynamic trio of #Salaar will be released this Tuesday, December 19th.
— Hombale Films (@hombalefilms) December 17, 2023
Here’s a promo ▶️ https://t.co/Vfi0bjocUK
Stay tuned for the full interview ⏳#Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial #SalaarCeaseFire… pic.twitter.com/UCHfWGPCAq
सलार के निर्माता ने X पर घोषणा कर बताया की महान निर्देशक राजामौली के साथ सलार टीम का स्पेशल इंटरव्यू 19 दिसंबर को आ रहा है। होम्बले फिल्म्स के ऑफिशल युटुब चैनल पर इंटरव्यू प्रोमो रिलीज कर दिया गया है और पुरा इंटरव्यू भी 19 दिसंबर को यूट्यूब पर आ जाएगा। इंटरव्यू में प्रशांत नील, एसएस राजामौली, प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन है। इंटरव्यू में केजीएफ, बाहुबली और सलार के बारे में बात की गई है ये प्रोमो में भी देखा जा सकता है। पूरा स्पेशल इंटरव्यू फिल्म रिलीज से 3 दिन पहले रिलीज किया जाएगा।
SALAAR Team Special interview Promo
Salaar के बारे में
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में है। फिल्म होम्ब्ले फिल्म्स द्वारा निर्मित है। सलार दो दोस्तों की कहानी है।
SS Rajamouli की आगामी फिल्म
राजामौली द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म सुपरस्टार महेश बाबू के साथ होगी। अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Also read
Bade Miya Chhote Miya(BMCM) AI villain: बड़े मियां छोटे मियां में विलन होंगे ए आई रोबोट
Taza khabar Season 2:भुवन बाम ने किया "ताज़ा खबर"सीजन 2 का ऐलान