Salaar: Part 1 – Ceasefire
प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म सलार पार्ट 1 – सीजफायर 22 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली हैं इस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। पहले इस फिल्म को 28 सितंबर को रिलीज होना था लेकिन फिर मेकर्स ने तारीख को आगे बढ़कर 22 दिसंबर कर दिया था।
अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है आंकड़ों के मुताबिक, सालार ने 340 स्थान से 1,104 शो के लिए 20,461 से ज्यादा टिकट बेचकर 5,52,338 डॉलर (4.7 करोड़ रुपए) कमाए हैं। इसके अलावा X पर कुछ यूजर्स की पोस्ट के मुताबिक फिल्म ने अभी तक एडवांस बुकिंग में 7,00,000 डॉलर (5.83 करोड़ रुपए) कमा लिए हैं।
#Prabhas' #Salaar is rocking the USA, with advance sales crossing $700K for the opening day💥
— Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) December 13, 2023
Globally, Advance sales already approaching $1.2M for the opening weekend🥵🔥
Excitement peaks as #SalaarFirstSingle drops today! 😍🎶 pic.twitter.com/eNZDTHXOVC
Salaar: Part 1 – Ceasefire Hindi Trailer
फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था सलार की काफी हाईप बनी हुई है। बाहुबली 2 के बाद प्रभास की कोई भी फिल्म उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई इस फिल्म से प्रभास और उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं। अभी तक तो फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है एडवांस बुकिंग के मामले में और दर्शक काफी उत्सुक भी है इस फिल्म के लिए और इसका इंतजार भी बेसब्री से कर रहे हैं।
Salaar: Part 1 – Ceasefire
सलार एक आगामी भारतीय एक्शन फिल्म है इस फिल्म के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील है। फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है। फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज ज़ुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू जैसे किरदार है। फिल्म का बजट 400 करोड रुपए हैं फिल्म को 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े
विद्युत जामवाल की नई मूवी "क्रैक" की रिलीज डेट जारी: 23 फरवरी 2024 को होगी रिलीज
Rajnikant New film title release: 33 साल बाद अमिताभ बच्चन के साथ आएंगे नजर