शाहरुख खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म डंकी कल (21 दिसंबर) सिनेमाघरो में दस्तक देगी। साल में दो सुपरहिट फिल्में जवान और पठान करने के बाद शाहरुख खान साल की तीसरी सुपरहिट फिल्म डंकी के लिए तैयार है। फिल्म को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विकी कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर है। इस साल शाहरुख खान (SRK) ने दो बड़ी फिल्में दी है जवान और पठान जिन्होंने वर्ल्डवाइड (विश्व स्तर पर) 1000 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की है। खबरों की माने तो डंकी ने एडवांस बुकिंग में 13 करोड रुपए कमा लिए हैं।
SALAAR VS DUNKI
मेगास्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग को देख कर कहा जा सकता है की फिल्म सुपरहिट होगी। लेकिन एक सवाल फिर भी रहेगा कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी कितनी कमाई करेगी? यह सवाल इसलिए आता है क्योंकि इस बार अभिनेता (SRK) के सामने केजीएफ 1 और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों के निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म सलार आ रही है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म सलार जिसमें प्रभास है और प्रभास के स्टारडम के बारे में तो सबको पता है। दोनों फिल्मों की टक्कर होने वाली है दोनों फिल्मों की रिलीज में बस एक दिन का अंतर है। डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और सलार 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
Dunki Trailer
SRK tweet about film Dunki
फिल्म के मुख्य अभिनेता शाहरुख खान ने X पर ट्वीट करके कहा “सीधी भी है और उल्टी भी
डंकी…
#Dunki के लिए एक दिन बाकी है अपने टिकट अभी बुक करें केवल कल से सिनेमाघर में”
Seedhi bhi hain aur ulti bhi!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2023
Dunki…
1 day to go for #Dunki
Book your tickets now…in cinemas only from tomorrow!https://t.co/va0QwZtXml pic.twitter.com/VGNSzYAINm