Salaar Box Office Collection Day 11: सलार बॉक्स ऑफिस पर कर रही रिकॉर्ड तोड़ कमाई, ₹500 करोड़ क्लब में शामिल


रेबेल स्टार प्रभास की बहु प्रतीक्षित फिल्म सालार ने सिनेमाघरो में आते ही तहलका मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और फिल्म जोरो-शोरो से तगड़ी कमाई भी कर रही है। फिल्म ने तीन दिनों के भीतर ही 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज की गई थी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सलार फिल्म के रिलीज़ से अभी तक का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन बताएंगे की फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की, दूसरे दिन कितनी कमाई की? ऐसे ही। 


Salaar Box Office Collection Day 11

सलार ने भारत से 11वें दिन ₹16.6 करोड़ कमाए हैं जिसमें फिल्म ने तेलुगु में ₹7.5 करोड़, मलयालम में ₹0.18 करोड़ तमिल में ₹0.55 करोड़ कन्नड़ में ₹0.12 करोड़ और हिंदी में ₹8.25 करोड़ कमाए हैं। 

Salaar Box Office Collection Day 10

फिल्म ने दसवें दिन भारत से ₹15.1 करोड़ कमाए हैं जिसमें फिल्म ने हिंदी में ₹9.5 करोड़, कन्नड़ में ₹0.13 करोड़, तमिल में ₹0.5 करोड़, मलयालम में ₹0.22 करोड़ और तेलुगु में ₹4.75 करोड़ कमाए है। 

Salaar Box Office Collection Day 9

फिल्म ने नौवें दिन भारत से ₹12.55 करोड़ कमाए हैं जिसमें फिल्म ने हिंदी में ₹7.25 करोड़, मलयालम में ₹0.22 करोड़, कन्नड़ में ₹0.13 करोड़, तमिल में ₹0.45 करोड़ और तेलुगु में ₹4.5 करोड़ कमाए हैं। 

Salaar Box Office Collection Day 8

फिल्म ने आठवें दिन भारत से ₹9.62 करोड़ कमाए हैं जिसमें फिल्म ने तेलुगु में ₹2.95 करोड़, मलयालम में ₹0.2 करोड़, तमिल में ₹0.4 करोड़, कन्नड़ में ₹0.07 करोड़ और हिंदी में ₹6 करोड़ कमाए हैं। 

Salaar Box Office Collection Week 1

फिल्म ने पहले हफ्ते में भारत से कुल ₹308 करोड़ कमाए हैं जिसमें फिल्म ने तेलुगु में ₹186.05 करोड़, हिंदी में ₹92.5 करोड़, तमिल में ₹15.2 करोड़, कन्नड़ में ₹4.6 करोड़ और मलयालम में ₹9.65 करोड़ कमाए हैं। 

Salaar Box Office Collection Day 7

फिल्म ने सातवें दिन भारत से ₹12.1 करोड़ कमाए हैं जिसमें फिल्म ने तेलुगु में ₹3.5 करोड़, मलयालम में ₹0.3 करोड़, तमिल में ₹0.95 करोड़, कन्नड़ में ₹0.15 करोड़ और हिंदी में ₹7.2 करोड़ कमाए हैं। 

Salaar Box Office Collection Day 6

फिल्म ने छठे दिन भारत में ₹15.6 करोड़ कमाए हैं जिसमें सलार ने हिंदी में ₹8 करोड़, कन्नड़ में ₹0.25 करोड़, तमिल में ₹1.1 करोड़, मलयालम में ₹0.50 करोड़ और तेलुगु में ₹5.75 करोड़ कमाए हैं। फिल्म का छठे दिन भी प्रदर्शन अच्छा रहा। अभी तक फिल्म ने 6 दिनों में भारत से ₹295.4 करोड़ कमाए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने दुनिया भर से ₹500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, फिल्म ₹500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। 


Salaar Box Office Collection Day 5

सलार ने पांचवें दिन (26 दिसम्बर) भारत से 24.9 करोड़ रुपये कमाए है जिसमे फिल्म ने हिंदी में 9.1 करोड़ रुपये, तेलुगु में 13.7 करोड़ रुपये, मलयालम में 0.72 करोड़ रुपये, कन्नड में 0.32 करोड़ रुपये और तमिल में 1.1 करोड़ रुपये कमाए है। 

Salaar Box Office Collection Day 4

फिल्म का प्रदर्शन चौथे दिन भी कमाई के मामले में अच्छा रहा। फिल्म ने भारत में सोमवार (25 दिसंबर) क्रिसमस के दिन अच्छी कमाई की है। फिल्म ने रिलीज़ के चौथे दिन 46.3 करोड़ रुपए कमाए हैं जिसमें फिल्म ने हिंदी में 15 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 0.85 करोड़ रुपये, मलयालम में 1.3 करोड़ रुपये, तमिल में 2.05 करोड़ रुपये और तेलुगु में 27.1 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

Salaar Box Office Collection Day 3

रिलीज़ के तीसरे दिन भी फिल्म का प्रदर्शन तगड़ा रहा। रविवार को तीसरे दिन सलार ने भारत से 62.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसमें फिल्म ने हिंदी में 21.1 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 1.2 करोड़ रुपए, तमिल में 3.2 करोड़ रुपए, मलयालम में 1.55 करोड़ रुपए और सबसे ज्यादा तेलुगु में 35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने तीसरे दिन भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और विश्वभर की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक सलार ने विश्व भर में केवल तीन दिनों में ही ₹402 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। 

Salaar Box Office Collection Day 1

प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने केवल भारत में ही पहले दिन 90.7 करोड़ रुपए कमाए हैं जिसमें फिल्म ने हिंदी में 15.75 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 0.9 करोड़ रुपए, तमिल में 3.75 करोड़ रुपए, मलयालम में 3.55 करोड़ रुपए और सबसे ज्यादा तेलुगु में 66.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन केवल भारत से ही 90.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हैं। विश्व स्तर की बात करें तो सलार ने पहले दिन पर पूरी दुनिया भर से 178.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। सालार भारत की 2023 की पहले दिन पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 

Salaar Box Office Collection Day 2

फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन भारत से 56.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसमें सलार ने तेलुगु में 34.25 करोड़ रुपए की कमाई की, मलयालम में 1.75 करोड़ रुपए की, तमिल में 3.05 करोड रुपए की, कन्नड़ में 0.95 करोड़ रुपए और हिंदी में 16.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और तगड़ी कमाई कर रही है। विश्व स्तर की बात करें तो फिल्म ने केवल दो दिनों में ही दुनिया भर से 295.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। केवल दो दिनों में ही फिल्म ने 300 करोड़ रुपए के करीब कमाई कर ली है। 

आने वाले और भी दिनों के कलेक्शन आपको इस लेख में मिल जाएंगे। Hedings.com के साथ बने रहे! 


SALAAR के बारे में

Salaar: Part 1 – Ceasefire इस फिल्म के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील है जिन्होंने केजीएफ 1 और केजीएफ 2 जैसी फिल्में निर्देशित की है। सलार फिल्म का निर्माण ‘विजय कीरागांदुर’ ने ‘होम्बले फिल्म्स’ के तहत किया है। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में है। फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ रूपये के बीच बताया जा रहा है।

SALAAR Trailer 


सलार की कहानी 

सालार की कहानी दो दोस्तों (देवा और वर्धा) की है। दोनों दोस्त एक दूसरे के लिए जान भी दे सकते हैं। इस फिल्म की कहानी एक काल्पनिक राज्य खानसार पर बनी है। फिल्म के पार्ट 1 में तो देवा और वर्धा दोस्त ही रहते हैं लेकिन सुनने में आ रहा है की पार्ट 2 में दोनों एक दूसरे की जानी दुश्मन बन जाएंगे। 

यह भी पढ़े

SALAAR का दूसरा गाना हो गया है रिलीज़

Salaar first day prediction : सालार फिल्म ने अपने रिलीज से पहले ही तोड़ा फिल्म "Leo" का रिकॉर्ड

Salaar Youtubers Review: सलार पर इन Youtubers ने कह दी बड़ी बात, कहा ये क्या बना दिया

Salaar VS Dunki Review: डंकी और सालार पर Thugesh ने ये क्या कह दिया, क्या दोनो बेकार है?

Post a Comment

Previous Post Next Post