रेबेल स्टार प्रभास की बहु प्रतीक्षित फिल्म सालार ने सिनेमाघरो में आते ही तहलका मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और फिल्म जोरो-शोरो से तगड़ी कमाई भी कर रही है। फिल्म ने तीन दिनों के भीतर ही 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज की गई थी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सलार फिल्म के रिलीज़ से अभी तक का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन बताएंगे की फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की, दूसरे दिन कितनी कमाई की? ऐसे ही।
Salaar Box Office Collection Day 11
Salaar Box Office Collection Day 10
Salaar Box Office Collection Day 9
Salaar Box Office Collection Day 8
Salaar Box Office Collection Week 1
Salaar Box Office Collection Day 7
Salaar Box Office Collection Day 6
𝑫𝑬𝑽𝑨 𝑹𝑬𝑷𝑨𝑰𝑹𝑰𝑵𝑮 𝑩𝑶𝑿 𝑶𝑭𝑭𝑰𝑪𝑬 𝑹𝑬𝑪𝑶𝑹𝑫𝑺 💥#SalaarCeaseFire has crossed a massive ₹ 𝟓𝟎𝟎 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 at the worldwide box office (𝐆𝐁𝐎𝐂)#SalaarCeaseFireHits500Crs#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur… pic.twitter.com/S9Tc1H6OmO
— Salaar (@SalaarTheSaga) December 28, 2023
Salaar Box Office Collection Day 5
Salaar Box Office Collection Day 4
Salaar Box Office Collection Day 3
रिलीज़ के तीसरे दिन भी फिल्म का प्रदर्शन तगड़ा रहा। रविवार को तीसरे दिन सलार ने भारत से 62.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसमें फिल्म ने हिंदी में 21.1 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 1.2 करोड़ रुपए, तमिल में 3.2 करोड़ रुपए, मलयालम में 1.55 करोड़ रुपए और सबसे ज्यादा तेलुगु में 35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने तीसरे दिन भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और विश्वभर की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक सलार ने विश्व भर में केवल तीन दिनों में ही ₹402 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
𝑩𝑶𝑿 𝑶𝑭𝑭𝑰𝑪𝑬 𝑲𝑨 𝑺𝑨𝑳𝑨𝑨𝑹 🔥#BlockbusterSalaar hits 𝟒𝟎𝟐 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 𝐆𝐁𝐎𝐂 (worldwide) 𝐢𝐧 𝟑 𝐃𝐚𝐲𝐬!#RecordBreakingSalaar #SalaarRulingBoxOffice#Salaar #SalaarCeaseFire #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms… pic.twitter.com/C8rFGeSs86
— Salaar (@SalaarTheSaga) December 25, 2023
Salaar Box Office Collection Day 1
The most violent man announced his arrival ⚠️#SalaarCeaseFire hits 𝟏𝟕𝟖.𝟕 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 𝐆𝐁𝐎𝐂 (worldwide) on the opening day!
— Salaar (@SalaarTheSaga) December 23, 2023
𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐢𝐠𝐠𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐩𝐞𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐨𝐫 𝐚𝐧𝐲 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐅𝐢𝐥𝐦 𝐢𝐧 𝟐𝟎𝟐𝟑 💥#BlockbusterSalaar #RecordBreakingSalaar… pic.twitter.com/dJokmsdXMq
प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने केवल भारत में ही पहले दिन 90.7 करोड़ रुपए कमाए हैं जिसमें फिल्म ने हिंदी में 15.75 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 0.9 करोड़ रुपए, तमिल में 3.75 करोड़ रुपए, मलयालम में 3.55 करोड़ रुपए और सबसे ज्यादा तेलुगु में 66.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन केवल भारत से ही 90.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हैं। विश्व स्तर की बात करें तो सलार ने पहले दिन पर पूरी दुनिया भर से 178.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। सालार भारत की 2023 की पहले दिन पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Salaar Box Office Collection Day 2
𝑻𝒉𝒆 𝑯𝒖𝒏𝒕𝒊𝒏𝒈 𝑺𝒆𝒂𝒔𝒐𝒏 𝑩𝒆𝒈𝒊𝒏𝒔…🔥💥#SalaarCeaseFire dominates the global-box office, crossing 𝟐𝟗𝟓.𝟕 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 𝐆𝐁𝐎𝐂 (worldwide) 𝐢𝐧 𝟐 𝐃𝐚𝐲𝐬!#BlockbusterSalaar #RecordBreakingSalaar #SalaarRulingBoxOffice#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel… pic.twitter.com/suEQftytyj
— Salaar (@SalaarTheSaga) December 24, 2023
फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन भारत से 56.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसमें सलार ने तेलुगु में 34.25 करोड़ रुपए की कमाई की, मलयालम में 1.75 करोड़ रुपए की, तमिल में 3.05 करोड रुपए की, कन्नड़ में 0.95 करोड़ रुपए और हिंदी में 16.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और तगड़ी कमाई कर रही है। विश्व स्तर की बात करें तो फिल्म ने केवल दो दिनों में ही दुनिया भर से 295.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। केवल दो दिनों में ही फिल्म ने 300 करोड़ रुपए के करीब कमाई कर ली है।
आने वाले और भी दिनों के कलेक्शन आपको इस लेख में मिल जाएंगे। Hedings.com के साथ बने रहे!
SALAAR के बारे में
Salaar: Part 1 – Ceasefire इस फिल्म के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील है जिन्होंने केजीएफ 1 और केजीएफ 2 जैसी फिल्में निर्देशित की है। सलार फिल्म का निर्माण ‘विजय कीरागांदुर’ ने ‘होम्बले फिल्म्स’ के तहत किया है। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में है। फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ रूपये के बीच बताया जा रहा है।
SALAAR Trailer
सलार की कहानी
सालार की कहानी दो दोस्तों (देवा और वर्धा) की है। दोनों दोस्त एक दूसरे के लिए जान भी दे सकते हैं। इस फिल्म की कहानी एक काल्पनिक राज्य खानसार पर बनी है। फिल्म के पार्ट 1 में तो देवा और वर्धा दोस्त ही रहते हैं लेकिन सुनने में आ रहा है की पार्ट 2 में दोनों एक दूसरे की जानी दुश्मन बन जाएंगे।
यह भी पढ़े
SALAAR का दूसरा गाना हो गया है रिलीज़
Salaar first day prediction : सालार फिल्म ने अपने रिलीज से पहले ही तोड़ा फिल्म "Leo" का रिकॉर्ड
Salaar Youtubers Review: सलार पर इन Youtubers ने कह दी बड़ी बात, कहा ये क्या बना दिया
Salaar VS Dunki Review: डंकी और सालार पर Thugesh ने ये क्या कह दिया, क्या दोनो बेकार है?