Salaar Youtubers Review: सलार पर इन Youtubers ने कह दी बड़ी बात, कहा ये क्या बना दिया


रेबेल स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ आखिरकार सिनेमाघरो में आ ही गई है। दर्शकों को प्रभास की फिल्म ‘सलार पार्ट 1 – सीजफायर’ का बेसब्री से इंतजार था। प्रभास ने बाहुबली और बाहुबली 2 में अपना जलवा दिखाया था उसके बाद मेगा स्टार प्रभास की फिल्में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन प्रभास के फैंस को सलार से कई उम्मीदें है कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाएगी। फिल्म आज (22 दिसंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों के रिव्यूज तो सिनेमाघरो के बाहर देखने को मिल ही रहे हैं। साथ ही YouTube पर कई YouTubers है जो फिल्मों पर रिव्यू वीडियो बनाते हैं और बताते हैं की फिल्म अच्छी है या बुरी। वो अपना ओपिनियन शेयर करते हैं और फिल्म को पॉजिटिव या नेगेटिव रिव्यू देते हैं। 

यह भी जरूर पढ़े

Salaar first day prediction : सालार फिल्म ने अपने रिलीज से पहले ही तोड़ा फिल्म "Leo" का रिकॉर्ड

Salaar film Public Review: प्रभास की वापसी,फैंस ने कहा बाहुबली से भी ऊपर सालार

यहां कुछ YouTubers के सलार पर रिव्यू है

Filmi Indian

फिल्मी इंडियन एक महिला यूट्यूबर है जिनका नाम दीक्षा है। जिनके यूट्यूब पर 40 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। 

फिल्मी इंडियन का सलार मूवी रिव्यू 

दीक्षा ने फिल्म को 5 में से 4.5 स्टार दिए हैं। पहला स्टार प्रभास की एंट्री, इंटरवल सीन और काली माता सीक्वेंस के लिए। दूसरा स्टार सिर्फ एक्शन के दम पर फिल्म नहीं बेचना बल्कि कहानी से एक्शन को डिस्क्राइब करना। तीसरा स्टार प्रभास का कमबेक और गोडली स्क्रीन प्रेजेंस। चौथ स्टार प्रशांत नील डायरेक्शन, गूसबंप्स वॉयलेंट सिनेमा इसको बोलते हैं और आधा स्टार सारे अभिनेता फिट बैठते हैं रोल के हिसाब से। आधा स्टार कम देने का कारण केजीएफ की तरह इमोशनल साइड कम फील हुआ। 

फिल्मी इंडियन ने अपनी वीडियो में कहा “उन्होंने इस लेवल का एक्शन सिनेमा कहीं नहीं देखा ना तो बॉलीवुड में, ना साउथ में और ना ही हॉलीवुड में सब कुछ फेल हो गया।

ये था इनका रिव्यू। 

Suraj Kumar

सूरज कुमार भी एक यूट्यूबर है जो फिल्मों के रिव्यूज देते हैं इनके यूट्यूब पर 9 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। 

सूरज कुमार का सलार मूवी रिव्यू

सूरज कुमार ने वीडियो में कहा सिर्फ ट्रेलर देख कर फिल्म को जज मत करो कि ट्रेलर अच्छा है तो फिल्म भी अच्छी ही होगी। उन्होंने अपनी वीडियो में आगे कहा फिल्म देखने के लिए आपको तीन चीज़ें चाहिए होगी। पहला है टॉर्च क्योंकि पूरी फिल्म को आपको टॉर्च मार कर देखना होगा और फिल्म को डार्क इसलिए रखा है ताकि आप प्रभास का एक्सप्रेशन नोटिस ना कर पाए। दूसरा है आईड्रॉप फिल्म की सिनेमैटोग्राफी ऐसी है कि आपको आंखों में बार-बार आइड्रोप डालना होगा। तीसरा है दिमाग जो आपको घर पर छोड़ कर आना पड़ेगा। उन्होंने वीडियो में कहा की फिल्म में काली माता वाला सीन आता है वह ब्रिलिएंट होता है लेकिन उसका BGM उतना अच्छा नहीं होता। इन्होंने फिल्म को 5 में से 2 स्टार दिए हैं। पहला स्टार प्रभास पुरानी फिल्मों के कंपेयर में यहां अच्छे लगते हैं। दूसरा स्टार एक्शन सीक्वेंस अच्छे लगते हैं। सूरज ने वीडियो के अंत में कहा “देखो फिल्म तो बहुत कमाएगी लेकिन फिल्म की कमाई की जजमेंट से रिव्यू को जज मत करना उन्होंने वीडियो के अंत में कहा यह उनका ऑनेस्ट रिव्यू है।”

ये था इनका रिव्यू। 


हमारा ओपिनियन 

हमें लगता है कि सबकी पसंद अलग-अलग होती है सबका दिमाग अलग तरीके से व्यवहार करता है। इसलिए किसी को फिल्म पसंद आती है किसी को नहीं आती। फिल्म देखना या नहीं देखना यह आपके ऊपर है कि आपको मार-धाड़ वाली फिल्में पसंद है या नहीं क्योंकि सलार में तो एक्शन और वोइलेंस भरपूर है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है किसी को इस तरह की फिल्में पसंद होती है और किसी को नहीं होती। 


सलार के बारे में

सलार के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील है। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है। फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू जैसे कलाकार है। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए है।

SALAAR Teaser

SALAAR Trailer 1

SALAAR Trailer 2

SALAAR First Single

SALAAR Second Single


Post a Comment

Previous Post Next Post