बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों में मुख्य रोल निभाने वाले प्रभास की फिल्म सलार कल (22 दिसंबर) सिनेमाघरो में रिलीज होगी। फिल्म के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील है जिन्होंने केजीएफ 1 और केजीएफ 2 जैसी फ़िल्में बनाई है। फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है। फिल्म का पहला गाना कुछ दिनों पहले पांच भाषाओं में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया गया था। आज फिल्म निर्माता ने सलार का दूसरा गाना भी रिलीज कर दिया है। जिसका नाम हिंदी में “किस्सों में” रखा गया है। सलार का दूसरा गाना भी पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है जिसे आप होम्बले फिल्म्स के ऑफिशल YouTube चैनल पर देख और सुन सकते है।
Salaar Second Single Details
हिंदी में गाने का ‘QissonMein’ नाम रखा गया है। इसके बोल (lyrics) Riya Mukherjee ने दिए हैं और संगीत (Music) Ravi Basrur ने दिया है। इस सॉन्ग को बच्चों के एक ग्रुप ने गाया है।
तेलुगु में गाने का नाम ‘Prathikadalo’ रखा गया है। इसके बोल (lyrics) Krishna Kanth ने दिए हैं और संगीत (Music) Ravi Basrur ने दिया है इस सॉन्ग को बच्चों के एक ग्रुप ने गाया है।
तमिल में गाने का नाम ‘PalaKadhaiyill’ रखा गया है। इसके बोल (lyrics) Madhurakavi ने दिए हैं और संगीत (Music) Ravi Basrur ने दिया है इस सॉन्ग को बच्चों के एक ग्रुप ने गाया है।
कन्नड़ में गाने का नाम ‘Prathikatheya’ रखा गया है। इसके बोल (lyrics) Ravi Basrur ने दिए हैं और संगीत (Music) Ravi Basrur ने दिया है इस सॉन्ग को बच्चों के एक ग्रुप ने गाया है।
मलयालम में गाने का नाम ‘Prathikaramo’ रखा गया है। इसके बोल (lyrics) Rajeev Govindan ने दिए हैं और संगीत (Music) Ravi Basrur ने दिया है इस सॉन्ग को बच्चों के एक ग्रुप ने गाया है।