प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सलार’ सिनेमाघरो में रिलीज होते ही तगड़ा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने तीन दिनों के भीतर ही कमाई के मामले में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म निर्माता ने अभी तक फिल्म के दो सॉन्ग (गाने) ‘Sooraj Hi Chhaon Banke’ और ‘Qisson Mein’ रिलीज किए है और अब फिल्म निर्माता ने तीसरे सॉन्ग की घोषणा भी कर दी है। सलार निर्माता होम्बले फिल्म्स ने आज (25 दिसंबर) X पर घोषणा कर बताया कि नया वीडियो सॉन्ग 'Yaara' कल (26 दिसंबर) सुबह 10:00 बजे रिलीज किया जाएगा।
The soulful #Vinaraa (Telugu), #Geleya (Kannada), #Yaraa (Hindi), #Arivaai (Tamil), #Varamaa (Malayalam) video song out tomorrow at 10 AM.#Salaar #SalaarCeaseFire #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms @IamJagguBhai @sriyareddy… pic.twitter.com/conEOuFWXf
— Hombale Films (@hombalefilms) December 25, 2023
Salaar Third Song Release
सालार के तीसरे सॉन्ग को भी पहले दो सॉन्ग की तरह ही पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ‘Sooraj Hi Chhaon Banke’ और ‘Qisson Mein’ इन दोनों सॉन्ग्स को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया था।
सलार के तीसरे गाने का नाम हिंदी में ‘YAARA’, तेलुगु में ‘VINARAA’, तमिल में ‘ARIVAAI’, कन्नड़ में ‘GELEYA’ और मलयालम में VARAMAA रखा गया है। इन वीडियो सॉन्ग्स को म्यूजिक (संगीत) रवी बसरूर ने दिया है।
SALAAR First Song
SALAAR Second Song
SALAAR के बारे में
Salaar: Part 1 – Ceasefire इस फिल्म के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील है जिन्होंने केजीएफ 1 और केजीएफ 2 जैसी फिल्में निर्देशित की है। सलार फिल्म का निर्माण ‘विजय कीरागांदुर’ ने ‘होम्बले फिल्म्स’ के तहत किया है। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में है। फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ रूपये के बीच बताया जा रहा है।
सलार की कहानी
सालार की कहानी दो दोस्तों (देवा और वर्धा) की है। दोनों दोस्त एक दूसरे के लिए जान भी दे सकते हैं। इस फिल्म की कहानी एक काल्पनिक राज्य खानसार पर बनी है। फिल्म के पार्ट 1 में तो देवा और वर्धा दोस्त ही रहते हैं लेकिन सुनने में आ रहा है की पार्ट 2 में दोनों एक दूसरे की जानी दुश्मन बन जाएंगे।