"ग़दर 2" के बाद सनी देओल की नई फिल्म का एलान ,करेंगे साउथ के निर्देशक के साथ काम


सनी देओल, अभिनेता 

बॉलीवुड के सितारे सनी देओल अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं हाल ही में  आई उनकी “गदर 2”ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल किया है ग़दर 2 के सक्सेस होने के बाद सनी देओल  को  बॉलीवुड ही नहीं टॉलीवुड की फिल्मों के ऑफर भी आने लगे हैं।

 हाल ही में ही रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल ने  गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित एक बिग प्रोजेक्ट  फिल्म को साइन कर लिया  है।


गोपीचंद मलिनेनी

गोपीचंद मलिनेनी  एक भारतीय फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक हैं जो तेलुगु सिनेमा जगत में काम करते हैं। ये कई फिल्मों में सह निर्देशक के रूप में काम कर चुके है । उन्होंने बॉडीगार्ड, बालुपु, पंडगा चेसको, विनर और क्रैक जैसी कई अन्य फिल्मों का निर्देशन भी किया।


रवि तेजा की जगह लेंगे सनी देओल 

 बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पहले रवि तेजा को कास्ट किया गया था। लेकिन बजट के कारण इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया लेकिन बाद में रवि तेजा को रिप्लेस कर सनी देओल ने वह फिल्म अब साइन कर ली है। यह फिल्म म्यथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाई जाएगी यह गोपीचंद मालिनी की बिग प्रोजेक्ट फिल्म होने वाली है इसमें वह किसी बॉलीवुड सितारे को लेना चाहते थे और उन्होंने सनी देओल को साइन कर लिया है इससे सनी देओल की फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं  यह बॉलीवुड की फिल्म होगी और गोपीचंद मालिनी का बॉलीवुड में डेब्यू भी होगा।  यह फिल्म सनी देओल की पहली pan इंडिया फिल्म होने वाली है इसे हिंदी के अलावा और कोई अन्य भाषाओं में थिएटर में रिलीज किया जाएगा




सनी देओल का वर्क फ्रंट–

सनी देओल की और अन्य फिल्में भी आने वाली है सनी देओल अगली फिल्म बॉर्डर 2, बाप,अपने 2 जन्मभूमि, में नजर आ सकते हैं।



बाप” मूवी पोस्टर–

सनी देओल बाप में संजय दत्त,जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को विवेक चौहान निर्देशित करेंगे। यह फिल्म गैंगस्टर ड्रामा हो सकती है इस फिल्म को लेकर चारों बॉलीवुड एक्टर ने अपने–अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर भी डाला है।



बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।



यह भी पढ़े!

Post a Comment

Previous Post Next Post