"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" ये शो 15 सालों से चला आ रहा है। इतने लंबे समय तक इस शो के चल पाने का कारण है कि दर्शक शो को और इसके किरदारों को बहुत पसंद करते हैं। दयाबेन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक हैं। दिशा वकानी जो दयाबेन का रोल निभाती थी उन्होंने 2017 में मैटरनिटी लीव के चलते शो से ब्रेक ले लिया था।
शो के लेटेस्ट एपिसोड को देखकर यह लग रहा था की दयाबेन शो में वापस आने वाली है और शो के निर्माता असित मोदी ने भी कहा था कि वह दयाबेन को शो में वापस लाएंगे। लेकिन हाल ही में आए शो के एपिसोड्स में दयाबेन वापस नहीं आई। उसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottTMKOC ट्रेंड करने लगा। लोग शो का बाय बायकाॅट कर रहे थे। शो के दर्शकों का कहना था कि शो के निर्माता सिर्फ टीआरपी के लिए दयाबेन को वापस लाने का तमाशा कर रहे हैं, फिर कुछ अफवाहें आने लगी की शो निर्माता "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" शो को बंद करने वाले हैं
दयाबेन की वापसी पर असित मोदी ने कहा
टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक असित मोदी ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये साफ कर दिया है कि ये शो बंद नहीं होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार वह कहते हैं, "मैं यहां अपने दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए हूं ना कि उनसे झूठ बोलने के लिए, कुछ दिक्कतों की वजह से हम दयाबेन के किरदार को समय पर वापस नहीं ला पाए। इसका मतलब ये नहीं है कि हम दयाबेन के किरदार को शो में वापस नहीं लाएंगे। अब दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी ही आएंगी या कोई और उनकी जगह लेगा ये तो वक्त बताएगा। लेकिन मेरा वादा है कि दयाबेन का कैरेक्टर शो में जरूर लौटेगा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा कहीं नहीं जा रहा।"
Related Posts
फिल्म फाइटर से रितिक का पहला लुक आया सामने जाने क्या है रितिक की किरदार का नाम?
जेठालाल को रोता देख भड़के फैंस कहा: असित मोदी ये सब TRP के लिये कर रहे है।