The Legend of Hanuman के तीसरे सीज़न का Trailer हो गया है रिलीज़, जाने कब आयेगा तीसरा सीज़न


भारत में कई लोग हैं जिन्हें एनीमेटेड सीरीज देखना पसंद होता है। एक एनिमेटेड सीरीज है जो रामायण पर आधारित है जिसका नाम ‘द लीजेंड ऑफ़ हनुमान’ है। कई लोगों ने इस एनिमेटेड सीरीज को देखा है इस सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं जिनमें कुल 26 एपिसोड्स है। पहला सीजन 29 जनवरी 2021 को आया था और दूसरा सीजन 5 अगस्त 2021 को आया था। इस एनिमेटेड सीरीज के दोनों सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है जिन दर्शकों ने ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के दोनों सीजन देखे हैं उनको तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है और जिनको तीसरे सीजन का इंतजार है उनके लिए एक खुशखबरी है। इस एनिमेटेड सीरीज के तीसरे सीजन का ट्रेलर आ गया है डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार (22 दिसंबर 2023) ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के तीसरे सीजन का ट्रेलर आ गया है। 

The Legend of Hanuman Season 3 Trailer

2 मिनट 24 सेकंड वाले ट्रेलर की शुरुआत में रावण के दृश्य दिखाए जाते हैं जिसमें रावण कहता है “यह युग है यातना का, आतंक का, विध्वंस का, यह युग है रावण का” फिर ट्रेलर में एक लाइन कही जाती है कि “रावण और वानर दोनों समान अक्षरों से बने शब्द है पर अक्षरों के इन्हीं हेर-भेर में धर्म और अधर्म का अंतर छिपा है। यह सीरीज रामायण पर आधारित है तो इसमें कई दृश्य आते हैं जिसमें वानर, भगवान राम, माता सीता और दुष्ट रावण के कई दृश्य दिखाए जाते हैं। इसके अलावा युद्ध के भी कई दृश्य दिखाए जाते हैं फिर ट्रेलर के मध्य के बाद रावण के भाई कुंभकरण की भी एक झलक दिखाई जाती है और अंत में जय जय हनुमान का एक छोटा सा म्यूजिक चलता है और ट्रेलर खत्म हो जाता है। 

The Legend of Hanuman Season 3 कब आएगा? 

‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का तीसरा सीजन 12 जनवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जायेगा। 

The Legend of Hanuman के बारे में

‘द लीजेंड ऑफ़ हनुमान’ एक भारतीय एनीमेटेड सीरीज है जो महाकाव्य रामायण (भगवान राम और भगवान हनुमान) पर आधारित है। इस सीरीज के अभी तक दो सीजन आए हैं जिन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस सीरीज को शरद देवराजन, जीवन के कांग और चारूवी अग्रवाल ने बनाया है। इस सीरीज का तीसरा सीजन 12 जनवरी 2024 को Disney + Hotstar पर रिलीज किया जाएगा। 


यह भी पढ़े

Salaar Youtubers Review: सलार पर इन Youtubers ने कह दी बड़ी बात, कहा ये क्या बना दिया

Hanuman Superhero Universe: प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स के अंतर्गत आ सकती है यह फिल्में

Disha patani in tailand: दिशा पटानी ने थाईलैंड में दिखाया अपने हुस्न का जलवा

Sandeep Maheshvari vs Vivek Bindra : संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा का विवाद क्या है जाने यहां


Post a Comment

Previous Post Next Post